15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. गुरु नानकदेव ने समाज में समानता का प्रकाश फैलाया

सिख के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का जब आगमन हुआ, उस समय समाज में बहुत अंधकार था. उन्होंने समाज में जात-पात, पाखंड और आडंबर के अंधकार को मिटाया.

सिख के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का जब आगमन हुआ, उस समय समाज में बहुत अंधकार था. उन्होंने समाज में जात-पात, पाखंड और आडंबर के अंधकार को मिटाया. ज्ञान और समानता का प्रकाश फैलाया. प्रेम, भाईचारा और निस्वार्थ सेवा का संदेश दिया. उक्त बातें जम्मू से पधारे गुरुवाणी के विद्वान सरदार हरविंदर सिंह ने बुधवार को गुरुद्वारा में आयोजित गुरु नानक देव के 556वें जन्मोत्सव-प्रकाशोत्सव के तीसरे दिन मुख्य समारोह में कही.

गुरु ग्रंथ के पाठ का समापन प्रात: 10 बजे हो गया. प्रात: से ही सरदार जसपाल सिंह व संजय सिंह के गाये भजन-कीर्तन से गुरुद्वारा परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया था. अमृतसर से आयी रागी जत्था बीबी सिमरन कौर ने कहा कि जब गुरु के पास बैठ कर गुरु की बात को समझ पालन करेंगे, वहीं गुरु का सच्चा पर्व होगा. गुरुद्वारा ग्रंथी सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि किसी भी जाति या धर्म के लोगों को आपस में मिल-जुल कर रहना चाहिए. कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही गुरुनानक जी का जन्म हुआ. सभी सिख भाई को गुरु ग्रंथ साहेब (गुरु वाणी) को ही गुरु मानना है. उनकी वाणी को पढ़ कर अपने जीवन में उतारें. आयोजन में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा, भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडेय, जनसुराज प्रत्याशी अभयकांत झा आदि शामल हुए. आयोजन में संरक्षक खेमचंद बचयानी, अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह, सरदार बलबीर सिंह, सरदार हरविंदर सिंह भंडारी, मनजीत सिंह, रमेश सूरी, अरिजीत सिंह, जसपाल सिंह, मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह, विनोद नागपाल, सागर, शरद आदि का योगदान रहा.

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर छकालंगर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत (पंक्ति) में बैठ कर लंगर का आनंद लिया. शहर के लोग आते जा रहे थे और श्रद्धा भाव से लंगर प्रसाद प्राप्त कर रहे थे. रात्रि में दीपोत्सव हुआ. सिख श्रद्धालुओं ने प्रकाशोत्सव को लेकर आतिशबाजी की.

————

गुरुनानक देव जी की जयंती मनी

सामाजिक संस्था स्वाभिमान ने शिक्षण संस्थान मंदरोजा में सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी महाराज की जयंती मनायी. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. रंजन कुमार राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज मानवता के पुंज प्रकाश थे. अजय शंकर प्रसाद, सुधांशु शेखर, राजेश झा, संतोष कुमार, राजीव रंजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel