भागलपुर टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हाेगी. दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए 23 सेंटर बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि सभी सेंटर पर कॉपी भेज दी गयी है. कहा कि सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा अधिनियम के तहत संचालित करें. संचालन में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर इसकी जवाबदेही केंद्राधीक्षकों की होगी. टीएनबी कॉलेज के छात्र मिथिलेश नेट परीक्षा में उत्तीर्ण टीएनबी कॉलेज के पीजी अंग्रेजी विभाग के छात्र मिथिलेश राज ने नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है. उसने कुल 172 अंक प्राप्त किया है. इस सफलता का माता-पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद बताया है. छात्र चंपानगर के श्रीरामपुर गांव का निवासी है. मिथिलेश के पिता विजय यादव व मां पिंकी देवी व्यवसायी हैं. इसी सप्ताह जारी हो सकता है पैट परीक्षा का रिजल्ट टीएमबीयू में पैट परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हो सकता है. बताया जा रहा है कि रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. विवि के एक अधिकारी ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि इसी सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है