नवगछिया आईडीबीआई बैंक, नवगछिया शाखा ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल करते हुए सरकारी विद्यालयों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी. नवगछिया प्रखंड के खगड़ा पंचायत अंतर्गत मवि खगड़ा को 65 इंच का स्मार्ट टीवी, केंट आरओ वाटर फिल्टर और इन्वर्टर-बैटरी प्रदान की. इंटर स्तरीय विद्यालय खरीक को पांच पंखे, आरओ और इन्वर्टर-बैटरी सौंपे गये. कार्यक्रम में आईडीबीआई बैंक के रीजनल मैनेजर विवेकानंद मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल, शाखा प्रबंधक अमित कुमार, एजीएम संजय साहू व विद्यालय के शिक्षक मौके पर शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
चोरी करते तीन चोर धराये, तीन भागने में सफल
गोराडीह थाना क्षेत्र के डंडा बाजार गांव में मंगलवार देर रात चोरी की कोशिश कर रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. सभी चोर ट्रैक्टर और बाइक लेकर गांव पहुंचे थे और एक दरवाजे पर रखे ट्रैक्टर का के व्हील और फार (कल्टीवेटर) ट्रैक्टर पर लादकर ले जा रहे थे. इस दौरान एक ग्रामीण की नींद खुली और उसने चोरी की गतिविधि देखकर शोर मचाया. शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और तीन चोरों को पकड़ लिया गया, जबकि तीन अन्य चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. ग्रामीणों ने पहले पकड़े गये चोरों की पिटाई की और फिर गोराडीह पुलिस को सूचना देकर उन्हें सौंप दिया.पकड़े गये चोरों की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के बादे सैदपुर के राहुल कुमार पिता धनंजय पासवान, धोबी डीह का सुधांशु यादव तथा उसी गांव के राजेश कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मौके से चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर लिया गया है. तीनों चोरों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

