बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड दो में बुधवार की शाम करीब पांच बजे बबलू साह पिता स्व राजकुमार साह फल विक्रेता के घर में अचानक आग लग गयी. आग लगने से लाखों के सामान व घर जल कर राख हो गये. गांव में अफरातफरी मच गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार एक छोटा दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. पूरा घर जल कर राख हो गया था. घर फूस व ईंट के थे. आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. घर व घर में रखा अनाज, फर्नीचर, कपड़े, फल दुकान के कई फल, नकदी जलकर राख हो गये. सूचना मिलते ही बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र तुरंत जमालपुर गांव पहुंच आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की. बिहपुर-जमालपुर पंचायत के पूर्व पंसस विभाकर कुमार उर्फ राजा व समाजसेवी ताराकांत राय मुआवजे के लिए बिहपुर सीओ लवकुश कुमार से बात की.
साईं एकेडमी नारायणपुर की शानदार जीत
नवगछिया क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्व किशोर साह मेमोरियल नवगछिया यूथ टी-20 क्रिकेट मैच का शुभारंभ कचहरी मैदान, नवगछिया में हुआ. उद्घाटन नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने किया. पहले दिन का मुकाबला बिहपुर और साईं एकेडमी नारायणपुर के बीच हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर बिहपुर की टीम ने 20 ओवर में 101 रन बनायी. जवाब में साईं एकेडमी नारायणपुर ने 14 ओवर में ही 102 रन बना कर आठ विकेट से मैच जीत लिया. आयुष कुमार को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. अंपायर अनुराग शाह, ओम कुमार, स्कोरिंग जतिन और आकाश कुमार ने की. कमेंट्री में संतोष कुमार ने दर्शकों को रोमांचित किया. टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और खेल भावना को बढ़ावा देना है. उद्घाटन समारोह में मौजूद अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन समिति को बधाई दी. संयोजक सह मैच रेफरी घनश्याम प्रसाद, अशोक सिंह, अखिलेश पांडे, सरोज झा, राजेश कुमार राजू, संतोष कुमार, अमित पांडे, मुकेश कुमार, रवि शंकर भगत, तूफान सिंह समेत कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है