सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आइपीएल की तर्ज पर चल रहे भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन चार पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रोक लगाने के बाद बुधवार से मंच, पंडाल आदि खुलने लगा है. साथ ही दर्शकों के बैठने के लिए मंगाये गये कुर्सी को भी उठाये जा रहे हैं. मैदान में भी सन्नाटा पसरा है. बीसीए के फरमान के बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी मैदान आने से परहेज कर रहे हैं. कुछ खिलाड़ी मैदान में आते भी है, तो तो मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे है. बता दें कि बीसीएल का उद्घाटन मैच तीन जनवरी को हुआ था. उस दिन दो मुकाबला खेला गया था. आयोजन को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति ने कोई कसर नहीं छोड़ा था. चौका व छक्का लगने पर चीयरलीडर की भी व्यवस्था की गयी थी. बता दें कि बीसीए ने भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन को भी पत्र भेज कर प्रतियोगिता पर रोक लगाने के लिए कहा था. साथ ही बीसीए ने पत्र में कहा कि भागलपुर क्रिकेट लीग अनधिकृत और गैर-मान्यता प्राप्त है. पंजीकृत खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा था कि वे इस तरह के किसी भी आयोजन में भाग नहीं लें. उल्लंघन करने पर बीसीए नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

