प्रतिनिधि, नवगछिया.
नवगछिया बाजार के रूंगटा स्कूल के पास मां ज्वेलर्स दुकान में चोरी हुई है. दुकानदार अमरनाथ पोद्दार ने बताया कि सोमवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर घर चला गया था. मंगलवार की सुबह दुकान खोला तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा था. दुकान से लगभग डेढ़ किलो चांदी के जेवर, एक भर सोना का जेवर चोरी हुई है. लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. शिवशंकर मंडल के मकान में मां ज्वेलर्स सोने-चांदी की दुकान है. मकान मालिक व उसके घर के सभी सदस्य बीमार पति को देखने के लिए पूर्णिया गये थे. घर में कोई भी सदस्य नहीं था. चोर दीवार फांद कर घर में प्रवेश किया. सामान की चाेरी कर ली. चोर ने मकान मालिक के घर भी 15 हजार रुपये के जेवर, 15 हजार रुपये नकद व कीमती कपड़े की चोरी की है. दुकानदार अमरनाथ पोद्दार ने घटना की जानकारी नवगछिया पुलिस को दी.नवगछिया थाना के एसआई अमीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की जांच की नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि इस संबंध में आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच जांच कर रही है. इधर, स्वर्णकार संघ के सचिव अमित कुमार वर्मा ने बताया कि बहुत चिंतनीय विषय है, विशेष कर स्वर्ण व्यवसाय को व्यापार करना बहुत मुश्किल हो गया है . शहर में दुकान होने पर भी प्रशासन के सभी दावे ध्वस्त है तभी तो बीच शहर में रातों-रात चोरी हो जाती है. अगर प्रशासन मुख्य बाजार में भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं करेगा तो व्यापारी वर्ग कैसे व्यापार करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

