संवाददाता, भागलपुर
ट्रेन संख्या 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का बार-बार इंजन फेल होने के कारण इस ट्रेन का परिचालन घंटों तक बाधित रहा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गोड्डा से निर्धारित समय पर चलने वाली यह एक्सप्रेस हंसडीहा के पास इंजन फेल होने के बाद रुक गयी. दोपहर 2:50 बजे ट्रेन के इंजन में खराबी आयी, जिसके बाद दूसरा इंजन जोड़ा गया और ट्रेन का परिचालन शाम 5:30 बजे शुरू हुआ लेकिन करीब तीन घंटे के बाद, जब ट्रेन बाराहाट स्टेशन पहुंची, तब फिर से इंजन फेल हो गया. ट्रेन बाराहाट स्टेशन पर करीब तीन घंटे तक खड़ी रही. इस बीच रेलवे अधिकारियों ने भागलपुर से दूसरा इंजन भेजने की योजना बनायी, ताकि ट्रेन का परिचालन फिर से हो सके. अधिकारियों के मुताबिक, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में हुई देरी के कारण इस ट्रेन के भागलपुर पहुंचने में लगभग पांच घंटे की देरी हो सकती है. हालांकि, अधिकारियों ने यह भी बताया कि गोड्डा-रांची एक्सप्रेस के इंजन फेल होने के कारण भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि वह ट्रेन अलग मार्ग पर चल रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

