भागलपुर टीएमबीयू के लालबाग स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल में पेयजल व बाथरूम की व्यवस्था खराब हो गयी है. भीषण गर्मी जब छात्राएं ठंडा पानी लेने के लिए दूसरे हॉस्टल में गयी तो पानी लेने से मना कर दिया गया. छात्रावास की छात्राओं ने आरोप लगाया कि पानी नहीं देने के साथ उन्हें अपशब्द भी बोला गया. इसकी शिकायत लेकर बुधवार को हॉस्टल एक व दो की दर्जनों छात्राएं प्रशासनिक भवन पहुंची. छात्राओं ने डीएसडब्ल्यू डॉ विजेंद्र कुमार से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की. छात्राओं ने कहा कि हॉस्टल में आधे से ज्यादा बाथरूम व शौचालय में पानी नहीं आता है. हॉस्टल में रह रही छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. छात्राओं ने कहा कि दो दिन पहले भी हॉस्टल में सांप निकला था. हॉस्टल के पीछे पूरी जंगल-झाड़ी उग गया है. कहा कि हॉस्टल में मच्छर भी बढ़ गया है, तो फागिंग की मांग की. शिकायत पर डीएसडब्ल्यू ने कहा कि विवि के इंजीनियरिंग शाखा को व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए लिखा जायेगा. साथ ही ओबीसी हॉस्टल की छात्राओं द्वारा कहे अपशब्द की शिकायत पर हॉस्टल आकर पूरे मामले को देखेंगे. डीएसडब्ल्यू से मिलने वाली छात्राओं में विष्णु प्रिया पांडेय, सोनल, संजल, कल्पना, प्रियंका, आकांक्षा सिन्हा, मोनी, ब्यूटी प्रिया, मौसम, स्वीटी, प्रियंका, निकिता रानी, सीमा, मनीषा, डॉली, मौसम, काजल, अलका, रूपम, खुशी, अमृता कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है