15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत

हरनथ पंचायत के ईमादपुर गांव के चौकीदार सुनील कुमार के पुत्र आयुष कुमार (14) का आपसी विवाद में अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.

भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव में मंगलवार को करीब 11 – 12 बजे दिन में ट्रक के धक्का से एक बच्ची की मौत हो गयी.बच्ची पूजा कुमारी अपने सहेली रूपम कुमारी के साथ एनएच-31 के पास बने बासा पर खाना पहुंचा कर वापस घर लौट रही थी. इस दौरान बस स्टैंड चौक नारायणपुर के उत्तर करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर रायपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर शिव मंदिर के आसपास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गयी. आनन-फानन में ग्रामीण व पुलिस ने जख्मी बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखकर जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची नारायणपुर गांव के प्रदीप यादव की पुत्री पूजा कुमारी ( 10 ) का पोस्टमार्टम भवानीपुर पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. मृतक चार बहनों में दूसरे नंबर पर थी. वह मवि नारायणपुर में वर्ग तीन की छात्रा थी. मां समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. ट्रक को भवानीपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है. ट्रक चालक मोतिहारी पूर्वी चंपारण के पोटवा के वीरेंद्र कुमार को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि ट्रक जब्त कर हिरासत में लिये गये चालक से पूछताछ की जा रही है. ट्रक रायपुर गांव की तरफ मकई लोड करने जा रहा था. मामले में पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

चौकीदार के पुत्र का आपसी विवाद में अपहरण का केस दर्ज

शाहकुंड थाना क्षेत्र के हरनथ पंचायत के ईमादपुर गांव के चौकीदार सुनील कुमार के पुत्र आयुष कुमार (14) का आपसी विवाद में अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. लापता आयुष के पिता ने हरनथ गांव के सन्नी कुमार शर्मा, अजय शर्मा, प्रमोद शर्मा व सूरज कुमार के विरुद्ध शाहकुंड थाना में केस दर्ज कराया है. चौकीदार ने दर्ज केस में कहा है कि बीते सोमवार की दोपहर मेरा पुत्र साइकिल से गांव में खेलने गया. देर शाम तक वापस घर लौट कर नहीं आया. चौकीदार ने आरोपितों पर जातिसूचक गाली गलौज करने आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि बालक के बरामदगी का प्रयास जारी है.

जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

शाहकुंड थाना क्षेत्र के किशनपुर अमखोरिया पंचायत के चन्द्रपुर गांव के संजय राम की पत्नी नीतू कुमारी (25) का सोमवार की देर रात्रि जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. सूचना पर सजौर पुलिस ने मामले की पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विवाहिता का मायका अमरपुर थाना क्षेत्र के खुर्द कोल गांव है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel