14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. श्रीश्री रविशंकर के कार्यक्रम को लेकर देशभर के प्रशिक्षकों का हुआ जुटान

समय एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गोशाला सभागार में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के आगमन की तैयारी को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी गयी.

भागलपुर

समय एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गोशाला सभागार में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के आगमन की तैयारी को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी गयी. समय के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि नौ मार्च को सैंडिस कंपाउंड में महासत्संग का आयोजन होगा. इससे लाेगों का एक-दूसरे से जुडाव बढ़ेगा और समाज में सकारात्मक परिवर्तन होगा. इतना ही नहीं देशभर के प्रशिक्षक व सोशल एक्टिविस्ट भागलपुर पहुंचकर सकारात्मक परिवर्तन को लेकर तत्पर हैं.

समय के महामंत्री सुनील जैन ने कहा कि आयोजन की तैयारी के लिए विशेष रूप से अहमदाबाद से चेतांसी दीदी, कोलकाता से पल्लव हालदार, बनारस से आनंद जी, सूरत से मेहुल केसवानी, मुंबई से प्रशांत वाडकर, मुंबई से मयूर कांबले, दिल्ली से आकर्षक जी, दिल्ली से डिंपल, बेंगलुरु से साकेत सिंह, बेंगलुरु से स्वामी अभिषेक, बेंगलुरु से ऋतु जैन, ब्रह्मचारी विभाेधानंद जी और नारायणपुर बिहार से रतन जी अपने-अपने ग्रुप के साथ यहां महासत्संग के लिए विभिन्न ग्रामों में शिविर लगा रहे हैं. लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं. प्रशिक्षक गणेश सुलतानिया नव चेतना शिविर, हैप्पीनेस कोर्स, सुदर्शन क्रिया दिव्य समाज निर्माण कोर्स, इंट्रो टॉक ऑफ आर्ट ऑफ लिविंग शहर के विभिन्न इलाकों में स्कूल, कॉलेज व अपार्टमेंट में निरंतर करा रहे हैं. कोषाध्यक्ष रोहित बाजोरिया ने कहा कि सत्संग में व्यक्ति को अपने आप को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलता है, जिससे आत्म-साक्षरता बढ़ती है. इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया, प्रदीप दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel