सुलतानगंज नप के एजेंसी के सफाई कर्मियों की हड़ताल से अजगैवीनाथ मंदिर व गंगा तट पर कचरा का अंबार से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अजगैवीनाथ मठ के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि गंदगी से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. दो से ढाई हजार श्रद्धालु हर रोज आते हैं, लेकिन गंदगी व बदबू से परेशानी हो रही है. अविलंब समस्या का समाधान होना चाहिए. नगर के अपर रोड स्थित महिला अस्पताल के ठीक सामने सड़क के बीचो-बीच कचरे का अंबार है. मुख्य चौक बाजार फ्यूज कॉल सेंटर समीप सब्जी विक्रेता व ठेले वाले अपना बचा सड़ा गला खाद्य पदार्थ यही फेंकते हैं. विगत नौ दिनों से कचरा का उठाव नहीं होने से कचरा सड़ चुका है.तेज दुर्गंध आ रही है राहगीरों को इधर से गुजरना मुश्किल हो रहा है.
शादी की नीयत से लड़की का अपहरण
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से लड़की का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के पिता ने थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.आत्महत्या के लिए उकसाने वाली मां गिरफ्तार
नवगछिया आत्महत्या के लिए पुत्री को उकसाने वाली मां को नदी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला कदवा थाना के खैरपुर कदवा के राजू मंडल की पत्नी संजो देवी उर्फ संजू देवी है. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार झा ने बताया कि 12 दिसबंर को नदी थानांतर्गत मारकोश धार कदवा बालू घाट के पास पानी में एक लड़की का शव बरामद हुआ. पीठ पर ऊनी शाल में मिट्टी बंधा था. नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड अनुसंधान के क्रम में प्रकाश में आया कि राजू मंडल की पुत्री चंदन कुमारी अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी मां उसे ससुराल जाने के लिए दबाव बनाती थी. मृतका चंदन कुमारी अपनी मां से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. शव को छिपाने की नीयत से परिजन मारकोश धार कदवा बालू घाट में ऊनी शाल में मिट्टी बांध कर फेंक दिया था. तकनीकी अनुसंधान पर संजो देवी उर्फ संजू देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

