मानिक सरकार में गंगा कटाव को रोकने के लिए चल रहा अस्थायी सुरक्षा कार्य पूरा कर लिया गया है. सोमवार को 5000 बालू भरे बोरे डाले जाने के बाद मंगलवार को किनारे को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त 1500 बोरे नदी में डाले गये. स्थानीय स्तर पर उम्मीद जतायी जा रही है कि फिलहाल इस कार्य से गंगा किनारे बसे लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी. इधर, बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल भागलपुर ने स्थायी कटाव निरोधक योजना के लिए एक्शन प्लान पर काम शुरू कर दिया है. कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि विभाग से स्पेशल टीएसी (टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी) के लिए पत्र मिलते ही एस्टिमेट तैयार कर भेज दिया जायेगा. सामान्यत: यह पत्र नवंबर में प्राप्त होता है. हालांकि, अब तक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह से पहले आने की संभावना जतायी गयी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्पेशल टीएसी में मानिक सरकार के स्थायी कटाव निरोधक कार्य को भी शामिल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

