तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी पुरुष छात्रावास के मुख्य मार्ग में अभी भी जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जिससे छात्रों और स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसका स्थायी समाधान विवि और निगम प्रशासन अबतक नहीं निकाल पायी. छात्रावास तक जाने वाली मुख्य सड़क पर अभी भी नाला का गंदा पानी भरा हुआ है. इस मार्ग में सात छात्रावास है, जिसमें पांच पीजी, एक यूजीसी और कल्याण छात्रावास शामिल हैं. सबसे ज्यादा परेशानी कल्याण छात्रावास में रह रहे छात्रों को हो रही है. कल्याण छात्रावास के मुख्य द्वार पर नाला का गंदा पानी भर जाने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाले का गंदा पानी जमा रहने के कारण कई बीमारियों खतरा बना हुआ है. छात्रावास में रह रहे छात्रों ने बताया कि इस मार्ग में सड़क के दोनों ओर उचित नाले नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है. इसका मुख्य कारण भैरवा तालाब का स्मार्ट सिटी के तहत सौंदर्यीकरण कार्य को अधूरा छोड़ना है. बताया कि पहले पीजी हॉस्टलों का पानी इसी तालाब में बहाया जाता था. कहा कि हमलोग काठ का तख्ता, दरवाजा और लोहे की रॉड से अस्थायी पुल बनाकर आने जाने को मजबूर है. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

