14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्यम लोन के नाम पर बैंक ने कराया हस्ताक्षर, लोन हुआ पास, पर कंपनी को नहीं पहुंचा

उद्यम लोन के नाम पर बैंक ने कराया हस्ताक्षर, लोन हुआ पास, पर कंपनी को नहीं पहुंचा

सबौर थाना क्षेत्र के पड़घड़ी गांव की महिला प्रीति ने उनके साथ धोखाधड़ी का आरोप लेकर बुधवार को कोतवाली थाना पहुंची थी. पिछले कुछ दिनों से थाना और पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रही थी, जिसके बाद उन्हें बुधवार को कोतवाली थाना भेज दिया गया. प्रीति देवी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने उद्यम के लिए एक बैंक में लोन के लिए आवेदन दिया था. बैंक के कर्मियों ने उनसे कुछ फॉर्म पर हस्ताक्षर ले लिया. इसके बाद जब उन्होंने जिस कंपनी को लोन का पैसा पहुंचना था उससे संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि पैसे नहीं पहुंचे हैं. इधर बैंक द्वारा बताया गया कि उनका लोन पास हो गया और पैसों की निकासी भी हो चुकी है. इधर, महिला इस पशोपेश में है कि या तो कंपनी या फिर बैंककर्मियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. छात्रा के लापता मामले में नहीं मिला सुराग बरारी थाना क्षेत्र से दसवीं कक्षा की दो छात्राओं के लापता होने के मामले में बुधवार को भी कुछ पता नहीं चला. जानकारी के अनुसार एक छात्रा के परिजनों ने उसकी दोस्त पर ही उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले जाने की बात कही थी. जिस छात्रा पर आरोप था उसके मोबाइल का लोकेशन मंगलवार देर शाम तक जीरोमाइल क्षेत्र में था. इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है. विशेष अभियान में 13 गिरफ्तार, 28 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार 13 अभियुक्त को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही 10 जमानती और 18 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये गये अभियान में तीन लीटर देसी और 232.545 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी गयी. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 14 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है. कोचिंग छात्र से मारपीट करने वाले युवक महाराज घाट इलाके के सबौर के आनंदनगर निवासी कोचिंग के छात्र अमन सिंह से डीआइजी कोठी के समीप विगत 15 जुलाई को हुई मारपीट मामले में आरोपितों के महाराज घाट रोड निवासी होने की पुष्टि हुई है. मामले में पुलिस ने फरार अभियुक्त मो मुस्तीफा की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. घायल छात्र अमन की मां आरती सिंह की ओर से दर्ज केस में जानलेवा हमला करने और जान बूझकर गाड़ी से धक्का मारने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel