10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कुरसेला से अपहृत चार वर्षीय मासूम तातारपुर में मिला, परिजनों को पुलिस ने सौंपा

कुरसेला थाना क्षेत्र से अपहृत चार वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार को भागलपुर जिला के ततारपुर थाना क्षेत्र से लावारिस हालत में बरामद किया गया. कृष्णा कुरसेला निवासी पंकज कुमार मंडल का पुत्र है.

कुरसेला थाना क्षेत्र से अपहृत चार वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार को भागलपुर जिला के ततारपुर थाना क्षेत्र से लावारिस हालत में बरामद किया गया. कृष्णा कुरसेला निवासी पंकज कुमार मंडल का पुत्र है. पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित कुरसेला थाना लाकर परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, कृष्णा को तीन दिन पहले अज्ञात लोगों ने कुरसेला क्षेत्र से अगवा कर लिया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने खोजबीन शुरू की थी. इस बीच, भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र से एक बच्चे के लावारिस हालत में मिलने की जानकारी मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे के बारे पूछताछ की तो उसका नाम कृष्णा और घर कुरसेला का पता चला. तातारपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुरसेला थाना से संपर्क किया. सत्यापन के बाद बच्चे को सुरक्षित सौंप दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक समेली प्रखंड क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी टोला से मंगलवार की सुबह आंगनबाड़ी जाने के क्रम में बच्चे का अपहरण किया गया था. पुलिस आगे की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने 72 घंटे के अंदर इस मामले का उद्भेदन भी कर दिया. घटना को लेकर एसडीपीओ टू रंजन कुमार ने बताया कि अपहृत बालक को भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. अपहरणकर्ता ने परिजनों से 12 लाख की फिरौती भी मांगी थी. बच्चे के पिता ने बताया कि पांच नवंबर की शाम में अनजान नंबर से फोन कर बताया कि बच्चे की सलामती चाहते हो तो सुबह तक 10 से 12 लाख की व्यवस्था करो. बच्चा सुरक्षित मिल जायेगा. परिजनों ने फिरौती की रकम के लिए हामी भर दी. उसके दूसरे दिन दोबारा कॉल कर 8 लाख का डिमांड किया गया. इन सारी बातों की जानकारी बच्चे के पिता पंकज कुमार मंडल ने पुलिस पदाधिकारी के संज्ञान में दिया. पुलिस लगातार छानबीन में जुटी रही. इसी बीच अपहरण में शामिल टोटो का पता चला. मोबाइल नंबर के ट्रेस, शक की निशानदेही पर गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ एवं टेक्निकल टीम के सहयोग से पुलिस बच्चे तक पहुंच गयी. अपहरणकर्ताओं ने पुलिस की सक्रियता को देखते हुए डरकर भागलपुर के समीप तातारपुर थाना के पास बच्चे को छोड़ दिया. उसके हाथ में एक पर्ची थमा कर फरार हो गये. इसी बीच तातारपुर थाना पुलिस ने बच्चे के पिता से संपर्क साधा. बच्चे के बारे में जानकारी दी. कुरसेला पुलिस व परिजनों ने मिल कर तातारपुर थाना पहुंचकर बच्चे को बरामद किया. एसडीपीओ ने कहा, अपहरण करने में शामिल सभी लोगों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. बच्चे के अपहरण के बाद उद्भेदन में एक निजी संगठन ने भी सक्रियता से सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel