वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में सुलतानगंज-देवघर के बीच बिहार बॉर्डर तक सड़क फोरलेन बनेगी. यानी, सुलतानगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन व दर्दमारा तक किमी 0 से 40 तक पार्ट वन में फोरलेन के लिए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. सड़क निर्माण पर 534 करोड़ 53 लाख 59 हजार रुपये खर्च होंगे. सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य टेंडर का टेक्निकल की स्वीकृति मिलने के बाद शुरू होगा. वहीं, अन्य विभागों से अधिग्रहित पथों के मामले में पथ का विधिवत हस्तांतरण के पश्चात और यदि किसी पथ में संबंधित विभाग द्वारा कार्य कराया गया है तो उसका मेंटेनेंस की अवधि पूरी होने के बाद काम कराया जायेगा.
चार साल में बनकर तैयार होगी सड़क
सुलतानगंज-देवधर(बिहार बॉर्डर तक) सड़क का निर्माण में चार साल का वक्त लगेगा. यह जब बनकर तैयार होगा, तो सुलतानगंज से देवघर जाना आसान होगा. कांवरियों को पैदल चलने में सहूलियत होगी.
पथ निर्माण विभाग ने अभी ही तय कर दिया है कि किस वर्ष में कितनी राशि का काम कराया जाना है और कार्य कितना प्रतिशत होगा.
वर्ष 2024-25 :कार्य : 05 प्रतिशत
वर्ष 2025-26 : खर्च होने वाली: 267.72 करोड़ रुपयेकार्य : 50 प्रतिशत
वर्ष 2026-27 :
खर्च होने वाली: 213.81 करोड़ रुपयेकार्य : 40 प्रतिशत
वर्ष 2027-28 :
खर्च होने वाली: 26.72 करोड़ रुपयेकार्य : शेष कार्य पूर्ण करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

