41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर में नहीं बन सका फोरलेन पर सूबे का पहला एयरस्ट्रिप

एयरस्ट्रिप से वंचित हो गया भागलपुर.

Audio Book

ऑडियो सुनें

-महगामा-एकचारी के बीच बनने वाली फोरलेन सड़क पर फिजिबिलिटी नहीं मिलने से एयरस्ट्रिप बनाने की याेजना को एनएचएआइ ने किया ड्रॉप

-1006 करोड़ से बनेगा फोरलेन, भागलपुर की ओर 14.30 किमी में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

ब्रजेश, भागलपुर

सूबे का पहला एयरस्ट्रिप भागलपुर में न्यू हाइवे पर बनना था. लेकिन, जिला इससे वंचित रह गया. इसका निर्माण बिहार से झारखंड जाने के वाले प्रस्तावित महगामा-एकचारी एनएच की सड़क पर करीब चार किलोमीटर में होना था. हाइवे पर एयरस्ट्रिप निर्माण की योजना को नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एनएचएआइ) ने ड्रॉप कर दिया है. अब सिर्फ नये फोरलेन का निर्माण होगा. सड़क पर एयरस्ट्रिप बनने से ट्रैफिक को रोक कर विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ होती. इससे यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ती और इसके कई फायदे होते. दरअसल, जिस जगह पर एयरस्ट्रिप बनना था, वहां चार किलोमीटर में फिजिबिलिटी नहीं मिल रही थी. इस वजह से योजना को ड्रॉप कर दिया है.

अति विशिष्ट लोगों के लिए पहुंचना आसान हो जाता. कारोबारियों और आइटी सेक्टर के लोगों को राहत मिलती. दरअसल सड़क पर एयरस्ट्रिप का डिजाइन रेलवे फाटक की तरह की गयी थी. यानी, जिस तरह ट्रेन के आने पर रेलवे का फाटक बंद किया जाता है और ट्रेन के जाने के बाद ही उसे खोल दिया जाता है.ठीक वैसा ही डिजाइन किया गया था.

महगामा टू एकचारी: 1006 करोड़ से बनेगा फोरलेन, निर्माण की प्रक्रिया शुरू

महगामा-एकचारी फोरलेन का निर्माण 1006 करोड़ की राशि से होगा. यह करीब 27.25 किमी में बनेगा. भागलपुर जिले में एकचरी की ओर इसकी लंबाई 14.30 किमी होगी. यह हिस्सा ग्रीनफील्ड है. यानी, नये अलाइनमेंट पर फोरलेन बनेगा. इसमें एक भी मकान नहीं टूटने वाला है. करीब 1006 करोड़ रुपये में 603 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण व 403 करोड़ रुपये फोरलेन निर्माण कार्य में खर्च किये जायेंगे. पूरा प्रोजेक्ट ढाई वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है.

मई में फाइनल होगा टेंडर, जून से शुरू होगा काम

फोरलेन निर्माण के लिए एजेंसी बहाल की जा रही है. एनएचएआइ मुख्यालय की ओर से निविदा जारी की गयी है. टेंडर का टेक्निकल बिड अगले 20 से 25 दिनों में खोला जायेगा. सफल ठेका एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोलकर एजेंसी चयनित की जायेगी. इसके बाद हाइवे का निर्माण शुरू हो जायेगा.

भागलपुर से होगा 14.30 किमी में जमीन अधिग्रहण, प्रक्रिया शुरू

परियोजना के लिए बिहार से झारखंड सीमा तक 14.30 किमी में जमीन अधिग्रहण भागलपुर में होगा और इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भागलपुर भू-अर्जन कार्यालय ने फाइल तैयार कर ली है. यानी, जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रारंभिक कार्य की जाने लगी है. 14.30 किमी जगह पूरी तरह खेतिहर भूमि है. वहीं, झारखंड में 12.95 किमी में जमीन अधिग्रहण के लिए थ्री कैपिटल ए की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

हाइवे निर्माण एक नजर में

फोरलेन: महगामा से एकचारी तक

लंबाई : 27.25 किमी

भागलपुर तरफ: 14.30 किमी

झारखंड तरफ : 12.95 किमी

लागत : 1006 करोड़ रुपये

भूमि अधिग्रहण : 603 करोड़ रुपये

फोरलेन निर्माण पर खर्च: 403 करोड़ रुपये

कोट

महगामा-एकचारी न्यू फोरलेन निर्माण की योजना में चार किमी लंबा एयरस्ट्रिप निर्माण शामिल था लेकिन, फिजिबिलिटी नहीं मिलने से इसको ड्रॉप कर दिया गया है. अब सिर्फ फोरलेन का निर्माण होगा. 20-25 दिन में टेक्निकल बिड खोला जायेगा. इसके बाद फाइनेंसियल बिड खोलकर एजेंसी चयनित कर ली जायेगी और काम शुरू करा दिया जायेगा.

शरद कुमार सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर

प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel