13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. युवा के लिए उत्सव का कोई एक नहीं, हर दिन उत्सव

युवाओं के लिए उत्सव का कोई एक दिन अंकित नहीं होना चाहिए, हर दिन उत्सव है. उमंग व उत्साह हमेशा रहता है. सभी युवा अद्वितीय हैं.

कला, संस्कृति व युवा विभाग और जिला प्रशासन ने आयोजित किया युवा उत्सव, बोले डीएम

युवाओं के लिए उत्सव का कोई एक दिन अंकित नहीं होना चाहिए, हर दिन उत्सव है. उमंग व उत्साह हमेशा रहता है. सभी युवा अद्वितीय हैं. एक की प्रतिभा दूसरे से मैच नहीं करती है. यहां युवाओं के उत्सव के रूप में कई विधा में कला की प्रतियोगिता हो रही है. इस स्तर की पहचान के लिए जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है. उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को कही. मौका था कला, संस्कृति व युवा विभाग और जिला प्रशासन के की ओर से टाउन हॉल में आयोजित जिलास्तरीय युवा उत्सव का. इससे पहले युवा उत्सव का उद्घाटन डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया. डीएम ने उपस्थित पदाधिकारी, कलाकारों व दर्शकों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलायी. डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति हर व्यक्ति को कोई न कोई प्रतिभा का उपहार देता है, जिसे उभारने की जरूरत है. जिला कला-संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले सभी प्रतिभागी राज्यस्तरीय उत्सव में भाग लेंगे. मंच का संचालन आकाशवाणी के पूर्व वरीय उद्घोषक डाॅ विजय कुमार मिश्र ने किया. इस मौके पर जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीइओ राजकुमार शर्मा, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार उपस्थित थे.धनकटनी के बहार अगहनवां में…युवा उत्सव का शुभारंभ समूह लोकनृत्य से हुआ. किलकारी के कलाकारों ने आंचलिक कृषि गीत धनकटनी के बहार अगहनमां मे…पर लोकनृत्य किया. हाथ में पुआल का अटिया किसान की वेशभूषा में बच्चों ने नृत्य किया, तो ग्रामीण संस्कृति जीवंत हो उठी. संध्या रानी के नेतृत्व में एसएम कॉलेज की छात्राओं ने समूह लोक गीत कैसे पनिया भरब हो आधिरतिया में…लोकगीत प्रस्तुत कर अतिथियों को झूमा दिया. स्टेट लेवल पर प्रतिनिधित्व कर चुके सौरभ पांडेय व टीम ने बलमा सिपहिया देवरा किसान रे…लोकगीत प्रस्तुत किया. हिंद युवा शक्ति की छात्रा टीम ने सामा-चकेबा लोकनृत्य प्रस्तुत किया. फिर किलकारी के कलाकारों ने पिया मोरा गैले रामा…लोकगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया. प्रचार-प्रसार के अभाव में दर्शकों की संख्या कम दिखी.

————समूह लोकगीत

1. दिलजीत कुमार व समूह2. सौरभ कुमार पांडेय व समूह

3. संध्या रानी व समूह

चित्रकला1. देव कृष्ण कुमार2. सौरभ कुमार पासवान

3. स्वर्णिका कुमारीकहानी लेखन

1. सूर्यांश साकेत2. अर्पित चौधरी3. कंचन कुमारी

कविता1. आनंद कुमार

2. अर्पित चौधरी3. सूरज कुमार

भाषण1. वैभव राज

2. दीक्षित

3. मुदित कुमारसमूह लोक नृत्य

1. राहुल कुमार व समूह

2. राधिका कुमारी व समूह(नोट : सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र व विजेताओं को प्रशस्तिपत्र के साथ मोमेंटो प्रदान किया गया.)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel