टीएमबीयू कैंपस से बाढ़ का पानी निकल गया है, लेकिन निचले स्थान पर पानी अब भी जमा है. यही हाल लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी का भी है. कॉलोनी के कुछ हिस्सों से पानी उतर गया है, लेकिन कुछ शिक्षकों के आवासीय परिसर में जमा है. पीजी गर्ल्स हॉस्टल आने-जाने वाले रास्ते पर भी पानी जमा है. दूसरी तरफ विवि कैंपस से पानी हटने के बाद शहीद तिलकामांझी प्रतिमा स्थल पर बचे कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है. प्रतिमा स्थल पर पत्थर आदि लगाने का काम तेजी से चल रहा है. उधर, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि बाढ़ के कारण विवि का कार्य धीमी गति से चल रहा था. अब पानी हट चुका है. विवि के जरूरी कार्यों को तेजी से निष्पादित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

