12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news खाद्यान्न वितरण में लापरवाही से आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने लगाया जाम

सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य पथ पर गनगनिया के समीप रविवार रात बाढ़ पीड़ितों ने सामुदायिक किचन में समय पर भोजन उपलब्ध नहीं कराने के विरोध में सड़क जाम कर दिया.

सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य पथ पर गनगनिया के समीप रविवार रात बाढ़ पीड़ितों ने सामुदायिक किचन में समय पर भोजन उपलब्ध नहीं कराने के विरोध में सड़क जाम कर दिया. वार्ड तीन व पांच के बाढ़ पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उत्क्रमित मवि सरस्वती स्थान गनगनिया में संचालित सामुदायिक किचन में समय पर खाद्यान्न नहीं पहुंचाया जा रहा है, जिससे भोजन तैयार करने में विलंब हो रहा है. रविवार शाम को बाढ़ पीड़ित भोजन की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन देर रात तक भोजन नहीं मिला. लोगों का कहना था कि फोन करने के बावजूद किचन तक खाद्यान्न नहीं पहुंचाया गया. नाराज वार्ड तीन व पांच के पीड़ितों ने रात करीब आठ बजे मुख्य पथ पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि अनाज वितरण में अनियमितता और देरी से बार-बार परेशानी हो रही है. जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिसमें कांवरिया वाहनों की संख्या अधिक थी. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रवि कुमार, थाना पुलिस और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल मौके पर पहुंचे. सीओ ने स्टोर कीपर सह वार्ड सदस्य को बुला कर बाढ़ पीड़ितों के सामने आश्वासन दिया कि अब से अनाज सीधे सामुदायिक किचन पर पहुंचाया जायेगा. जनप्रतिनिधियों को अनाज नहीं देकर प्रशासन स्वयं इसकी आपूर्ति करेगा. यह भी कहा कि सुबह से दो दिन का खाद्यान्न एक साथ किचन में भेज दिया जायेगा, ताकि भोजन निर्माण में कोई व्यवधान न हो. सीओ ने बाढ़ पीड़ितों से धैर्य और सहयोग की अपील की. प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने के बाद रात करीब 10 बजे जाम हटाया गया, तो आवागमन सामान्य हो सका. आक्रोश का कारण

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राहत के नाम पर जनप्रतिनिधियों की ओर से अनाज वितरण में पक्षपात और धांधली हो रही है. कई परिवारों को समय पर भोजन नहीं मिल रहा, जबकि कुछ जगह भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है. पीड़ितों का कहना था कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, सड़क से नहीं हटेंगे. सीओ ने समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया. आश्वासन दिया कि आगे से भोजन सिर्फ सामुदायिक किचन में ही तैयार होगा और अनाज सीधे किचन स्थल पर भेजा जाएगा, न कि किसी जनप्रतिनिधि को दिया जायेगा. करीब दो घंटे चले इस गतिरोध के बाद रात लगभग 10 बजे जाम हटाया गया और आवागमन बहाल हो सका. प्रशासन ने सभी से आपसी सहयोग की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel