सन्हौला बाजार के बस स्टैंड चौक पर बुधवार की सुबह पांच अपराधियों ने भुड़िया गांव के पुरुषोत्तम झा (40) पिता कृष्ण मोहन झा पर जानलेवा हमला कर दिया. लाठी, रड़, हॉकी से पांचों अपराधी उस पर प्रहार करते रहे, लेकिन चौक पर किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं की. युवक खून से सना सड़क पर ही बेहोश होकर गिर गया. किसी ने इसकी सूचना सन्हौला पुलिस को दी. मौके पर पुलिस देख सभी लोग फरार हो गये. जख्मी को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर देख भागलपुर मायागंज रेफर किया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार उसके सिर में चोट लगने से कई जगह जख्म हो गया है. उसे बेहतर इलाज की जरूरत है. जख्मी युवक ने बताया कि वह पांचों लोग मुझे जान से मारने के उद्देश्य से आये थे. एक हॉकी, दूसरा लाठी औ एक कमर में हथियार लेकर आया ओर अंधाधुंध लाठी रड़ ओर हॉकी से सिर पर प्रहार करने लगे. सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया की घटना पुलिस के संज्ञान में है. जख्मी का अभी इलाज चल रहा है. उसके आवेदन पर जो भी उचित कार्रवाई होगी की जायेगी.
गाड़ी कब्जे में लेने व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर के मिथिलेश कुमार यादव ने सुलतानगंज थाना में आवेदन देकर गाड़ी कब्जे में लेने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. शिकायत में बताया कि उन्होंने देवघर के बैंक इंडोबिट से टाटा टिगोर गाड़ी किस्त पर खरीदी थी. गाड़ी का एग्रीमेंट सुलतानगंज थाना रोड, नयी सीढ़ी घाट के नामजद आरोपित के साथ किया था. आरोप है कि 17 महीने बीतने के बावजूद न तो किस्त भर रहा है और न ही गाड़ी वापस कर रहा है. मिथिलेश ने कहा कि किस्त मांगने पर नामजद आरोपित ने उन्हें गोली मारने और जान से मारने की धमकी दी. किस्त नहीं जमा होने से बैंक अधिकारी रोज घर पर दबाव बना रहे हैं, जिससे वह मानसिक तनाव में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 22 फरवरी को नामजद आरोपित ने 40 हजार रुपये का चेक दिया था, लेकिन खाते में राशि नहीं होने से चेक बाउंस हो गया. नामजद आरोपित धोखाधड़ी कर गाड़ी पर कब्जा जमाये बैठा है और उसकी दबंगई से उन्हें जान का खतरा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीरता से छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

