नवगछिया इस्माइलपुर थाना क्षेत्र मोती टोला परवत्ता में मंगलवार की देर शाम उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मंडल के घर पर चढ़ कर गोलीबारी की. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी पहले शिव मंदिर टोला पहुंचे, जहां उन्होंने गोली फायर की. इसके बाद अपराधी सीधे उनके घर पर आ धमके और जान से मारने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि अपराधी यह कहते हुए फायरिंग कर रहे थे कि “चलो, आज अजय मंडल को गोली मार ही देंगे.” इस दौरान अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की.
पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने मोती टोला तक ही सीमित न रहते हुए गंगा चौक, परवत्ता बहियार और रिंग बांध के पास भी गोली फायर की. लगातार अलग-अलग स्थानों पर हुई फायरिंग से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बन गया. लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गये. पंसस ने तत्काल इस्माइलपुर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. हालांकि, इस संबंध में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने गोलीबारी की घटना से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी बिंदुओं पर गंभीरता से छानबीन की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण को संदिग्ध गतिविधियों से जोड़ कर देख रही है. घटना के बाद से परवत्ता और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
हाइवा के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
कहलगांव एनएच-80 पर हाइवा के धक्के से बाइक चालक व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव के अभय कुमार और राजेश मंडल हैं. दोनों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अभय कुमार की स्थिति गंभीर देख उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं एक अन्य सड़क दुर्घटना में घायल ताले टोला खुटहरी के साजन कुमार का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

