12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक घर राख

घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार गांव में गुरुवार की देर शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया

घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार गांव में गुरुवार की देर शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. घर के सामान सहित सिलाई मशीन, कपड़ा, बक्सा में रखे सामान जलकर राख हो गये. गृहस्वामी विजय कुमार गुप्ता के अनुसार बक्सा में रखा करीब 70 हजार रुपये जल गये. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दमकल के पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. आवेदन अभी तक अप्राप्त है.

भ्रमरपुर पुरानी हाॅट की दुकान में लूटपाट का आरोप

नारायणपुर भ्रमरपुर के डोमन राम का पुत्र अनिल राम ने गांव के ही एक बाइक सवार तीन लोग बिपिन झा, पंकज झा उर्फ कुंदन झा व दीपक झा उर्फ गोरे पर पुरानी हाॅट भ्रमरपुर स्थित खुद के बिजली सामान व मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से गुरुवार की दोपहर गाली-गलौज, मारपीट कर हथियार सटा कर कैश काउंटर से 40 से 42 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में केस दर्ज कराया है. पीड़ित ने भवानीपुर पुलिस को बताया कि आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामले में आवेदक के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

अठगामा में रविशंकर मेमोरियल ट्रॉफी का उद्घाटन

खरीक अठगामा में नाथ महादेव मेला महोत्सव पर कबड्डी प्रतियोगिता रविशंकर मेमोरियल ट्रॉफी का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन समारोह दिवंगत शिक्षक पिता-पुत्र जिनका बाइक दुर्घटना में निधन हो गया था, उन्हीं की याद में रवि मेमोरियल ट्रॉफी का आयोजन किया गया. दिवंगत रविशंकर पेशे से शिक्षक थे. वह मेला में अहम योगदान देते थे. समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. लोग उन्हें हर साल याद करते हैं. मुख्य अतिथि युवा नेता आशीष कुमार मंडल, खरीक थाना प्रभारी नरेश कुमार, उप प्रमुख मजहरूल हक, सच्चिदानंद मास्टर, युवा समाज सेवी आजाद अंसारी, नीरज कुमार, मास्टर दयानंद, डॉ सच्चिदानंदन, अमित कुमार, सिंगर करणवीर राज, मनोज कुमार, अवधेश कुमार, दशरथ मंडल समेट अठगामा ग्रामवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel