अंग प्रदेश की लोक दंत कथा पर आधारित अंगिका फीचर फिल्म ‘महुआ घटवारिन’ को 25 अगस्त से अरुनुज फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर दर्शक देख सकेंगे. इससे पहले अब तक विभिन्न फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंग हो चुकी है. रविवार को अंग महिला सम्मान समारोह में प्रीमियर शो प्रबुद्धजनों ने देखा. इस फिल्म की शूटिंग भागलपुर के आसपास के क्षेत्र में की गयी है. फिल्म में कई स्थानीय कलाकार हैं. वरिष्ठ रंगकर्मी अजय अटल ने मंजी हुई भूमिका की है. बरारी निवासी फिल्म लेखक शीतांशु अरुण ने बताया कि महुआ घटवारिन के नाम से उपन्यास भी प्रकाशित की गयी है. इस फिल्म की कहानी प्यार, संघर्ष और परिवार पर केंद्रित है. इस फिल्म के लिए निर्देशक अनुज कुमार रॉय महाराष्ट्र के रिल्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर फॉर फीचर फिल्म के लिए सम्मानित हो चुके हैं. इस फिल्म की स्पेशल ज्यूरी अवार्ड, एशियन टैलेंट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल संभाजी नगर में भी दिया गया. इस फिल्म में मुख्य कलाकार सागर शर्मा, अनन्या सिंह सूर्यवंशी, तारीका जैन, सूरज आनंद एवं चारु शर्मा हैं. फिल्म की निर्माता प्रिंसी रानी, सह निर्माता चंद्र मौली झा और निमेश शाह हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

