भागलपुर
सिल्क सिटी के विभिन्न मोहल्ले में रविवार को छुट्टी के दिन सैकड़ों लोगों का पानी जुटाने में बीता. दोपहर की धूप में पानी के लिए हाय-तौबा मचा रहा. भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक समीप के गुमटी नंबर दो स्थित प्याऊ खराब होने से लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा. बार-बार नगर निगम प्रशासन से गुहार लगाने के बाद एक टैंकर पानी भेजा गया. टैंकर के सामने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और मारामारी की स्थिति बन गयी.
यही स्थिति वार्ड 14, 10 के साहेबगंज व वार्ड 13 में भी लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ा. लोगों ने बताया कि बुडकों द्वारा बनाया गया जलमीनार रेशम संस्थान समीप इंदिरा कॉलोनी में है. तीन दिनाें से पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे हजारों लोगों को भीषण गर्मी में पानी के लिए कदमताल करना पड़ रहा है. रविवार को भी यही स्थिति रही. वार्ड 14 के पार्षद अनिल पासवान ने कहा कि इसे लेकर कई बार नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. बताया कि अधिकतर चापाकल फेल हो गये. नया टोला परबत्ती में पानी के लिए लोगों के बीच विवाद हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है