जोगसर थाना क्षेत्र के माड़वाड़ी पाठशाला रोड ठाकुरबाड़ी के पास पार्किंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती रही. सूचना पर पहुंची जोगसर थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया लोगों को हिरासत में लिया. मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से चार और एक अन्य पक्ष से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हुए, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है. सबों की स्थिति खतरे से बाहर है. गिरफ्तार लोगों में दोनों पक्षों से पवन, कालीचरण, किशन, मनोज, सुकुमार, विक्की, निखिल, आशा, प्रिया शामिल है. सबों को सोमवार को न्यायालय में उपस्थित कराया जाएगा. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने कहा कि मामले की दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी मिली है कि दोनों पक्ष स्थानीय हैं और दोनों के बीच अक्सर विवाद की स्थित रहती है. जानकारी मिली है कि किशन कुमार रोजाना निखिल साह के दुकान के आगे अपने वाहन को पार्क कर देता था. रविवार को इसी कारण विवाद हुआ. पहले किशन और निखिल आपस में भीड़ गये फिर एक के बाद एक दोनों पक्षों से लोग मारपीट में शामिल होते गये. कुछ देर के लिए सड़क अखाड़ा बन गया था. स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करते रहे. फिर स्थानीय लोगों ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के लोगों को थाना लेकर गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

