26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बेटी के जन्म पर उत्सवी माहौल, दुल्हन सी सजी कार ले जाने पहुंची अस्पताल

समाज में आज भी कुछेक ऐसे लोग हैं जिन्हें बेटा जन्म लेना पर काफी खुशी होती है लेकिन बेटी जन्म को उत्सव रूप में सेलिब्रेट करना लोगों के बीच बानगी साबित हो रहा है.

समाज में आज भी कुछेक ऐसे लोग हैं जिन्हें बेटा जन्म लेना पर काफी खुशी होती है लेकिन बेटी जन्म को उत्सव रूप में सेलिब्रेट करना लोगों के बीच बानगी साबित हो रहा है. शनिवार को कुछ ऐसा ही खूबसूरत नजारा अस्पताल परिसर में देखने को मिला. जिससे हर किसी के चेहरे पर खुशी दिख रही थी. और फक्र महसूस कर रहे थे हमारे समाज में बेटी जन्म पर उत्सवी माहौल बनने लगा है.

पहले तो अस्पताल परिसर में अचानक एक दुल्हन सी सजी कार के पहुंचने पर लोग अचंभित रह गये कि आखिर शादी-व्याह के मौके पर सजने वाली गाड़ी अचानक अस्पतला क्यों पहुंची है. तभी उक्त कार लेबर वार्ड की ओर बढ़ती दिखाई दी. गाड़ी पर फूलों की खूबसूरत सजावट के साथ बड़े ही आकर्षक ढंग से लिखा हुआ था. लोगों ने गाड़ी के चालक से पूछा, तो उसने बताया कि यह गाड़ी नवजात बच्ची को लेने आयी है. थोड़ी ही देर में अस्पताल के लेबर रूम से एक महिला नवजात बच्ची के साथ बाहर निकली. बताया गया कि श्रीपुर निवासी नीतीश कुमार की पत्नी अभिलाषा कुमारी ने शुक्रवार की सुबह नौ बजे एक पुत्री को जन्म दिया है. घर के लोग उसे ही लेने आये हैं.

घर में था जश्न का माहौल, सजी-धजी कार पहुंची अस्पताल

बेटी के जन्म की खुशी में श्रीपुर गांव में जश्न का माहौल था. पिता नीतीश कुमार की खुशी देखते ही बन रही थी. जब 24 घंटे बाद अस्पताल से जच्चा-बच्चा को छुट्टी मिली, तो परिवारवालों ने उन्हें लेने के लिए विशेष तैयारी की. बेटी को घर लाने के लिए दुल्हन सी सजी गाड़ी भेजी गयी, जिसने अस्पताल में मौजूद हर किसी का ध्यान खींच लिया.

आखिर गाड़ी पर क्यों लिखा था

परिवार ने नन्हीं परी का नाम अंशिका सिंह रखा है, जिसका अर्थ है – भगवान का अंश या प्यारा सा टुकड़ा. इस नाम में बच्ची के लिए परिवार के प्रेम और आस्था की झलक दिखती है. यह दृश्य उस समाज के लिए प्रेरणा बन कर सामने आयी, जहां कई बार बेटियों के जन्म पर खुशी के बजाय उदासी छा जाती है. अस्पताल में मौजूद महिलाओं में यह चर्चा जोरों पर थी कि बेटियां वास्तव में लक्ष्मी का स्वरूप हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel