18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एफसी 11 स्टार रानीपुर और रेड फाइटर देवरी फाइनल में पहुंची

स्व सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन रविवार को सेमीफाइनल के दो रोमांचक मुकाबले खेले गये.

कहलगांव उवि मथुरापुर के क्रीड़ा स्थल पर आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित स्व सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन रविवार को सेमीफाइनल के दो रोमांचक मुकाबले खेले गये. पहला सेमीफाइनल एफसी 11 स्टार रानीपुर और एफसी दासुचकला के बीच खेला गया. मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में एफसी 11 स्टार रानीपुर ने 4–2 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश की. दूसरा सेमीफाइनल एसटी ब्रदर्स तिलकामांझी भागलपुर और रेड फाइटर देवरी के बीच हुआ. रेड फाइटर देवरी ने 1–0 से जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची. रेफरी की भूमिका शंकर कुमार और संजय मुर्मू, लाइंसमैन अंकज कुमार और अजय कुमार रहे. गोल जज के रूप में सुमन कुमार सिन्हा एवं मो हलीम थे. उद्घोषणा का दायित्व शिवेंद्र कुमार, रामानंद रामायण और चंदन कुमार ने संभाला.

संयोजक ई अमन कुमार सिन्हा ने बताया कि 24 दिसंबर को बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला एफसी 11 स्टार रानीपुर बनाम रेड फाइटर देवरी के बीच खेला जायेगा. बालिका वर्ग का फाइनल एफसी वूमेन टाउन क्लब, मुंगेर और एफसी सरना, बुआरीजोर के बीच होगा. टूर्नामेंट के संचालन में प्रवेश सिन्हा, अमित तांती, प्रशांत चंद्र और गौरव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मैच का शुभारंभ सुमन कुमार सिन्हा, अपूर्व सिन्हा, ई अमन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

पेनाल्टी सूट आउट में लैलख की टीम 7-6 गोल से विजयी

कहलगांव एसएफसी फुटबाल टूर्नामेंट का चौथा नॉक आउट मैच चांयटोला कैथपुरा मवि के खेल मैदान पर लैलख व डोभी टीम के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीम गोल नहीं कर पायी. अतिरिक्त समय के बाद भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी. आयोजक समिति के अध्यक्ष अनिरूद्ध मंडल ने पेनाल्टी सूट आउट कराया.लैलख की टीम ने डोभी की टीम को 7-6 गोल से हरा दिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब डोभी की टीम के सूरज कुमार को दिया गया. रेफरी की भूमिका में रामानंद मंडल थे. लाइंस मैन उदय कुमार व हरे राम थे. उद्घोषक पवन कुमार मंडल, गौतम कुमार, स्कोरर अभिषेक कुमार थे.

सनराइज प्रीमियर लीग का फाइनल खिताब रूद्र राइडर्स ने जीता

कहलगांव सत्कार चौक स्थित सनराइज मैदान के खेल परिसर में रविवार को अंडर-22 सनराइज प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला हुआ. फाइनल के खिताबी मुकाबले में रूद्र राइडर्स ने राइजिंग स्टार को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर रूद्र राइडर्स ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूद्र राइडर्स की टीम ने मुकाबले को अंतिम ओवर की आखिरी गेंद में रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिस्टर एनर्जी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि राजीव यादव को बेस्ट बॉलर चुना गया. सोनू को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. अंपायर की भूमिका राजेश और पवन ने निभायी. कॉमेंट्री कृष्ण कुमार सिंह ने की, जबकि स्कोरिंग का दायित्व अमन और प्रियांशु ने संभाला. मुख्य अतिथि बासुकीनाथ यादव, एकलव्य कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel