जगदीशपुर.
किसानों की आय बढ़ाने और वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाने को लेकर शुक्रवार को भवानीपुर देसरी पंचायत में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), भागलपुर की ओर से किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आत्मा, भागलपुर के उप परियोजना निदेशक विपुल, कृषि वैज्ञानिक ई. पंकज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रीति कपूर और पंचायत के मुखिया अनिरुद्ध महतो ने संयुक्त रूप से किया. गोष्ठी का मुख्य विषय कतरनी धान उत्पादन रहा. विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत बीज चयन, खरपतवार नियंत्रण, रोग निवारण, जैविक खेती और कृषि यंत्रीकरण की जानकारी दी. महिला किसानों के लिए मशरूम उत्पादन तकनीक विशेष आकर्षण का केंद्र रही. इसके साथ ही आत्मा योजना के अंतर्गत किसान परिभ्रमण, प्रशिक्षण व कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई, ताकि किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. मौके पर कृषि विभाग के बीटीएम, एटीएम, किसान सलाहकार, लेखापाल, साधन सेवी सहित लगभग 120 महिला और पुरुष किसान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

