बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बाढ़ से भागलपुर जिला प्रभावित हुआ है, लेकिन सरकार और प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को उचित राहत देने में विफल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाढ़ राहत के रूप में दी जाने वाली राशि में से कुछ बिचौलिये मिलकर वसूली कर रहे हैं. बड़ी संख्या में प्रभावित परिवारों तक राहत राशि नहीं पहुंची है. उनका यह भी आरोप है कि पशु चारे की भारी किल्लत है, जिससे पशुपालक परेशान है. वहीं, गरीब किसान बाढ़ और सूखे की दोहरी मार से तबाह हो रहे हैं. कहा कि बाढ़ कटाव रोकने के नाम पर राशि की बंदरबांट की जाती है, लेकिन समय रहते काम पूरा नहीं किया जाता है. कटाव प्रभावित परिवारों को पुनर्वास और मुआवजा भी सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने घोषणा की कि इन मुद्दों पर जनता के बीच जाकर प्रशासन की जवाबदेही तय करने के लिए 27 अगस्त को सुलतानगंज, 28 को शाहकुंड, 29 को सभा, 30 को नवगछिया अनुमंडल और 31 अगस्त को विभिन्न प्रखंडों का दौरा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

