चेहल्लुम पर शुक्रवार को शिया समुदाय ने छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर व नया बाजार इमामबाड़ा से अलम का जुलूस निकाला. शाम करीब सात बजे शाहजंगी कर्बला मैदान में पारंपरिक तरीके से पहलाम किया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में गम का इजहार किया. जंजीर से मातम कर खुद को लहूलुहान किया. जुलूस में शामिल शिया समुदाय के लोगों ने नोहा पढ़ी और मातम किया. दरअसल, 15 अगस्त व जुमा का दिन होने के कारण जुलूस निकालने के समय में बदलाव किया गया था. दोपहर एक बजे नया बाजारर इमामबाड़ा व ढ़ाई बजे छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर से अलम का जुलूस निकाला गया था. दोनों जुलूस मुस्लिम हाई स्कूल के मोड़ के पास मिला. फिर पहलाम के लिए मुस्लिम हाई स्कूल समपार होते हुए मोहिउद्दीनपुर के इमामबाड़ा होकर शाहजंगी कर्बला मैदान पहुंच कर अलविदाई नोहा के साथ पहलाम किया. नोहा जावेद नकवी ने अलविदाई नोहा पढ़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

