15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. चेहल्लुम: शिया समुदाय ने हजरत हुसैन की याद में किया गम का इजहार

चेहल्लुम पर शुक्रवार को शिया समुदाय ने छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर व नया बाजार इमामबाड़ा से अलम का जुलूस निकाला.

चेहल्लुम पर शुक्रवार को शिया समुदाय ने छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर व नया बाजार इमामबाड़ा से अलम का जुलूस निकाला. शाम करीब सात बजे शाहजंगी कर्बला मैदान में पारंपरिक तरीके से पहलाम किया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में गम का इजहार किया. जंजीर से मातम कर खुद को लहूलुहान किया. जुलूस में शामिल शिया समुदाय के लोगों ने नोहा पढ़ी और मातम किया. दरअसल, 15 अगस्त व जुमा का दिन होने के कारण जुलूस निकालने के समय में बदलाव किया गया था. दोपहर एक बजे नया बाजारर इमामबाड़ा व ढ़ाई बजे छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर से अलम का जुलूस निकाला गया था. दोनों जुलूस मुस्लिम हाई स्कूल के मोड़ के पास मिला. फिर पहलाम के लिए मुस्लिम हाई स्कूल समपार होते हुए मोहिउद्दीनपुर के इमामबाड़ा होकर शाहजंगी कर्बला मैदान पहुंच कर अलविदाई नोहा के साथ पहलाम किया. नोहा जावेद नकवी ने अलविदाई नोहा पढ़ी.

जिला शिया वक्फ कमेटी के सचिव सैयद जीजाह हुसैन ने कहा कि इमाम हुसैन, उनके रिश्तेदारों व दोस्तों ने इस्लाम धर्म को बचाने के लिए शहादत दी. उनकी शहादत के 40वें दिन चेहल्लुम मनाया जाता है. जुलूस में नोहा विक्टर, नासिर हुसैन, जावेद नकवी, मोहम्मद अली ने पढ़ा. मौलाना तासीर हुसैन ने मोहिउद्दीनपुर इमामबाड़ा में मजलिस पढ़ी. मौके पर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी प्रो फारूख अली, महबूब आलम, आसिफ खान आदि मौजूद थे. जीजाह हुसैन ने चेहल्लुम को लेकर की गयी व्यवस्था पर जिला प्रशासन को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel