नमन कुमार चौधरी, भागलपुर
भागलपुर जिले के कई पुलिस पदाधिकारी संसाधन के अभाव में काम कर रहे हैं. कुछ नये पुलिस अनुमंडल व ओपी को थाना में अपग्रेड हुए साल भर से अधिक हो गया. अब भी पर्यापत संसाधन नहीं मिल पाया है. कई थाने अब भी हैं, जिन्हें स्थायी सरकारी मोबाइल नंबर नही मिल पाया है. कई थाने को अपना भवन व पुलिसकर्मियों के लिए आवास नहीं है.
इन थाने को नहीं है संसाधन
संसाधन के अभाव में कई डीएसपी
नया पुलिस अनुमंडल सृजित किया गया और वहां डीएसपी की तैनाती की गयी. नया पुलिस अनुमंडल बने साल भर से अधिक हो गया पर डीएसपी संसाधन विहीन हैं. भागलपुर सिटी डीएसपी 2 ललमटिया थाने में अपना ऑफिस चला रहे हैं. यहां अब तक डीएसपी ऑफिस नहीं बना है. आवास व सरकारी मोबाइल मिल गया है पर स्थायी सरकारी नंबर नहीं मिला है. पीरपैंती डीएसपी का ऑफिस सामुदायिक भवन में चल रहा है. आवास जिलापरिषद के डाकबंगला को बनाया गया है जो कि पुलिस विभाग का नहीं है. यहां ऑफिस व आवास के लिए अब तक जमीन नहीं मिलर है. आवास व ऑफिस के लिए भूमि का चयन प्रक्रिया चलने की बात कही जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है