नवगछिया रंगरा थाना गोपी होटल के पास ट्रक व दूध गाड़ी की टक्कर में दूध गाड़ी का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चालक की पहचान पटना जिला बख्तियारपुर के राम नरेश मिश्र के रूप में हुई. चालक गाड़ी में ही फंस गया थस. उसके शरीर के कई हिस्से में शीशा का टुकड़ा धंस गया था. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को गाड़ी से बाहर निकाल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने घायल का उपचार कर गंभीर हालत को देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद एनएच-31 पर जाम लग गया था. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. पुलिस के पहुंचने के बाद जाम हटा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया गया.
गंगा नदी में स्नान करने के दौरान महिला डूबी
नवगछिया गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक महिला डूब गयी. मृत महिला गोपालपुर थाना तिरासी के संतोष मंडल की पत्नी मलसी कुमारी है. स्थानीय गोताखाेर ने नदी से शव को खोज कर बाहर निकाला. सूचना गोपालपुर थाना की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने सीओ से मुआवजे की मांग की है.सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल
गोपालपुर सिघिंया मकंदपुर में सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हो गये. घायल बाइक सवार गोपालपुर थाना सिघिंया मकंदपुर का दिनेश साह(70) व उसका रिश्तेदार था. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बाइक सवार को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया.जमीन विवाद में बड़े भाई को खूंटा से मार जख्मी किया
नवगछिया परवत्ता थाना जगतपुर में जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को खूंटा से मार कर जख्मी कर दिया. घायल परवत्ता थाना जगतपुर के मैनेजर यादव का पुत्र अनिल यादव है. घायल को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. अनिल यादव ने बताया कि छोटे भाई सुनील यादव मनमानी करता है. जमीन का बंटवारा होने के बावजूद हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहता है. गाली गलौज कर खूंटा से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. पीड़ित ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है