23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: भागलपुर में जिंदा जला ड्राइवर, ट्रक और हाइवा में हुई भीषण टक्कर के बाद लगी आग

Video: बिहार के भागलपुर में ट्रक और हाइवा के बीच भीषण टक्कर हो गयी. आमने-सामने की इस टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गयी. हाइवा चालक की मौत जिंदा जलने से हो गयी है.

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया में एक ट्रक और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हुई है. जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गयी. आग ने इतनी तेजी से दोनों गाड़ियों को अपनी जद में लिया कि हाइवा के ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. हाइवा के अंदर ही जलकर उसकी मौत हो गयी.घटना झंडापुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात को NH-31 पर हुआ है.

टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग

ट्रक पूर्णिया और हाइवा खगड़िया की तरफ से जा रहा था. इस दौरान पुलिस जिला नवगछिया के झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियो ढाला के पास दोनों की जोरदार टक्कर हो गयी. आशंका जतायी जा रही है हाइवा के ड्राइवर को झपकी आ गयी जिससे गाड़ी पर से संतुलन उसने खो दिया और ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए.

जिंदा जला हाइवा का ड्राइवर

टक्कर के बाद ट्रक और हाइवा में भीषण आग लग गयी. जोरदार आवाज के बाद लगी इस आग की लपटें आसमान में उठीं तो आसपास के लोग भी दौड़कर पहुंचे. हादसे में हाइवा के चालक की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

बांका का रहने वाला था मृतक

पुलिस ने मृतक की पहचान बांका जिला के बैसी थाना क्षेत्र के गजीयाडीह निवासी सुखदेव यादव के पुत्र सुभाष यादव के रूप में की है. वह हाइवा चला रहा था. आग लगने के कारण वह गाड़ी से बाहर नहीं निकल सका और जिंदा जल गया.

दमकल की टीम पहुंची, मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की टीम को बुलाया गया. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के बाद वाहन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया.

नेशनल हाइवे पर लगा महाजाम

जानकारी के अनुसार, हाइवा में गिट्टी लोड था और वह पाकुड़ से खगड़िया जा रहा था, जबकि ट्रक में सीमेंट मटेरियल लोड था और वह खगड़िया से पूर्णिया की ओर जा रहा था. दोनों ही भारी वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे और हीरा ईंट भट्टा के पास आमने-सामने टकरा गए. हादसे के कारण एनएच-31 पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझने के साथ-साथ सड़क पर आवागमन फिर से शुरू हो पाया.

रफ्तार के कहर ने बढ़ायी चिंता

इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel