– बोर्ड से डीपीआर स्वीकृत होते ही शुरू हो जायेगा काम- फोटो सिटी में गति शक्ति यूनिट द्वारा तैयार ड्राइंग
ललित किशोर मिश्र, भागलपुर
जगदीशपुर के पास बनने वाले न्यू भागलपुर स्टेशन के निर्माण की योजना पर रेल डिवीजन तेजी से काम कर रहा है. रेलवे बोर्ड से डीपीआर स्वीकृत होने से पूर्व ही मालदा की गति शक्ति यूनिट के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के नेतृत्व में न्यू भागलपुर स्टेशन का ड्राइंग भी तैयार कर लिया गया है. हाल में गति शक्ति यूनिट मालदा व भागलपुर की टीम द्वारा निर्माण स्थल का ज्वाइंट सर्वे भी किया गया था. लाल कलर से ड्राइंग बना है. अब डिवीजन से स्वीकृति मिलने के बाद उसे मुख्यालय कोलकाता भेजा जायेगा. डीपीआर को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हो जायेगा. इसी मकसद से ड्राइंग तैयार कर लिया गया है.– ड्राइंग में तीन प्लेटफॉर्म, कोच वाशिंग प्लांट सहित कई कार्य को दर्शाया गया हैतैयार ड्राइंग में न्यू भागलपुर स्टेशन के कॉन्सेप्ट प्लान को दर्शाया गया है. ड्राइंग में भागलपुर से न्यू भागलपुर स्टेशन के बीच के दो स्टेशन को दर्शाया गया है. इसके अलाव रैक ट्रांसफर लाइन, कोच के मेंटेनेंस के बनने वाले कोच वाशिंग पिट, तीन नये प्लेटफॉर्म का निर्माण दिखाया गया है. यह योजना 190 कराेड़ की है. डीपीआर बनाने का काम उत्तर प्रदेश के याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी ने किया है.
– डेढ़ किलोमीटर एरिया में बनेगा न्यू भागलपुर स्टेशन
डेढ़ किलो मीटर एरिया में बनने वाले न्यू भागलपुर स्टेशन के लिए तीन बड़े प्लेटफॉर्म का निर्माण होगा. प्लेटफॉर्म पूरी तरह आधुनिक तकनीक से बनाया जायेगा. स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट के अलावा बड़े व चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा.– कोट
– डीपीआर स्वीकृत होने से पूर्व ड्राइंग तैयार कराने के पीछे का उद्देश्य जल्द निर्माण कार्य शुरू करना है. ऐसे डीपीआर स्वीकृत होने के बाद ड्राइंग तैयार कराने में वक्त लगता. अब ड्राइंग तैयार है तो बोर्ड से स्वीकृति मिलने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकेगा.आर भी नागराले,चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, गति शक्ति यूनिट, मालदा डिवीजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

