– अब प्रवेश के लिए रजिस्ट्रार से लेनी होगी लिखित अनुमति
मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर विवि के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा व परीक्षक डॉ आनंद कुमार मिश्रा के बीच हुए विवाद मामले में महादेव सिंह काॅलेज प्रबंधन (जीबी) ने शिक्षक डॉ आनंद मिश्रा पर एक और बड़ी कार्रवाई की है. काॅलेज प्रबंधन ने उन पर टीएमबीयू कैंपस में प्रवेश करने पर राेक लगा दी है. उन्हें प्रभारी कुलपति के कक्ष में जाने से भी राेक दिया गया है. डॉ मिश्रा को विवि कैंपस या प्रभारी कुलपति के कक्ष में जाने के लिए रजिस्ट्रार से लिखित में पूर्व अनुमति लेनी होगी. काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ अरविंद कुमार सिंह ने इस आशय का पत्र जारी किया है. उन्होंने विवि को भी पत्र भेजा है. बता दें कि मामले में महादेव सिंह कॉलेज की जीबी ने बैठक कर डॉ आनंद मिश्रा निलंबित भी कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

