ePaper

bhagalpur news. डॉ आंबेडकर का जीवन और दर्शन लोकतंत्र की आत्मा हैं

7 Dec, 2025 1:06 am
विज्ञापन
bhagalpur news. डॉ आंबेडकर का जीवन और दर्शन लोकतंत्र की आत्मा हैं

टीएमबीयू सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शनिवार को डॉ भीमराव आंबेडकर के 69वें परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

विज्ञापन

टीएमबीयू सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शनिवार को डॉ भीमराव आंबेडकर के 69वें परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीजी आंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग में मुख्य वक्ता प्रो विलक्षण ने कहा कि डॉ आंबेडकर का जीवन और दर्शन हमारे लोकतंत्र की आत्मा है. उन्होंने समाज को जो बौद्धिक स्वतंत्रता, राजनीतिक समानता और सामाजिक न्याय का मार्ग दिखाया, वही आज भारत के पुनर्निर्माण का मूल सूत्र है. सेवानिवृत्त एसपी विष्णु रजक ने कहा कि आंबेडकर का जीवन कर्म और संकल्प का प्रतीक है. वेलफेयर हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के निर्माता, दलितों और शोषितों के मसीहा थे. मौके पर रामानंद पासवान, वीरेंद्र गौतम, ई अखिलेश पासवान, डॉ सतीश प्रसाद, डॉ विष्णु देव दास, पूर्व छात्र सहादत हसन, छात्रा नेहा यादव, डॉ कमल किशोर मंडल, डॉ उर्मिला कुमारी, डॉ किशोर कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. बाबा साहेब की जीवनी और उनके कृतित्व पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ जगदीश प्रसाद ने की. मौके पर प्रो वेद ब्यास मुनि, डॉ राणा चंद्र भानु सिंह, डॉ रुचि श्री, विवेक कुमार हिंद आदि मौजूद थे. वहीं मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस व एनसीसी की ओर से कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा, डॉ संगीत कुमार, शिव सागर, आशीष, ह्रषिकेश, साक्षी, साकेत, निगम कुमार, शशिकांत कुमार, उत्तम कुमार, अनुज आनंद, सुजल कुमार, रोशन कुमार, मोनू कुमार आदि मौजूद थे.

इधर, अभाविप के बैनर तले मारवाड़ी कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित की गयी. परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत आधार दिया. मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैप्पी आनंद, प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय, डॉ प्रभात रंजन, मुक्ता सिंह, आशीष कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ATUL KUMAR

लेखक के बारे में

By ATUL KUMAR

ATUL KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें