bhagalpur news. छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने को लेकर नियुक्त होंगे काउंसलर

सीबीएसई स्कूलों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए काउंसलर की नियुक्ति होगी
सीबीएसई स्कूलों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए काउंसलर की नियुक्ति होगी. इस बाबत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बड़ा निर्णय लिया है. नये निर्देशों के तहत सीबीएसई संबद्ध स्कूलों में अब काउंसलर की नियुक्ति अनिवार्य कर दी गयी है. सीबीएसई ने एफिलिएशन बायलॉज में लागू की गयी है. नये नियमों के अनुसार हर 500 विद्यार्थियों पर एक काउंसलिंग एवं वेलनेस टीचर की नियुक्ति होगी. साथ ही स्कूलों में नियमित रूप से सोशल-इमोशनल काउंसलर की सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. सीबीएसई से जुड़े जिला के पदाधिकारी ने कहा कि छात्रों को विषय चयन, कोर्स विकल्प व भविष्य के कॅरियर से संबंधित मार्गदर्शन देने के लिए सभी स्कूल में कॅरियर काउंसलर की व्यवस्था भी अनिवार्य की गई है. पहले कक्षा नौ से 12 तक 300 से अधिक छात्रों वाले बड़े स्कूलों पर लागू था. अब छोटे स्कूलों में भी यह व्यवस्था लागू कर दी गयी है. छोटे स्कूलों में हब एंड स्पोक माडल लागू किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




