bhagalpur news. भागलपुर व बांका जिले के 10 प्रखंडों में बनेंगे डिग्री कॉलेज

टीएमबीयू व बांका के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें अपने ही प्रखंडों के कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा
आरफीन जुबैर, भागलपुर टीएमबीयू व बांका के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें अपने ही प्रखंडों के कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. उन्हें दूर-दराज के कॉलेजों में नामांकन के लिए चक्कर नहीं लगाने होंगे. दरअसल, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रखंडों में डिग्री कॉलेज बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. बता दें कि सरकार की तरफ से टीएमबीयू सहित सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों से जानकारी मांगी गयी थी कि जिला व प्रखंडवार डिग्री कॉलेज नहीं है. इस बाबत टीएमबीयू प्रशासन ने जिला व प्रखंडवाइज सर्वे कर सूची तैयार की है. सूची के अनुसार बताया गया कि भागलपुर जिला के छह व बांका के चार प्रखंड में कॉलेज नहीं है.
सीनेट की बैठक में प्रभारी कुलपति ने सदस्यों को बताया था टीएमबीयू में 17 जनवरी को सीनेट की बैठक हुई थी. सदन में कुछ सदस्यों ने डिग्री कॉलेज को लेकर सवाल उठाया था. इसे लेकर प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने सदन को बताया कि भागलपुर व बांका में डिग्री कॉलेज स्थापित करने को लेकर सरकार को प्रखंडवाइज सूची भेजी गयी है.भागलपुर के इन प्रखंडों को मिलेगा कॉलेज –
पीरपैंती, गोराडीह, रंगरा, खरीक, गोपालपुर व इस्माईलपुर
बांका के प्रखंड को मिलेगा कॉलेज – अमरपुर, बेलहर, फुलीडुमर व बाराहाट.प्रखंडवाइज संचालित कॉलेज की सूची
जगदीशपुर के अंतर्गत टीएमबीयू में सात कॉलेज हैं. नाथनगर के तहत दाे कॉलेज, सुलतानगंज के अंतर्गत तीन कॉलेज, कहलगांव में एक, सबौर में एक, शाहकुंड में एक, सन्हौला में एक कॉलेज, नवगछिया में तीन कॉलेज, नारायणपुर में दो कॉलेज, बिहपुर में एक कॉलेज संचालित हैं. जबकि बांका में दो कॉलेज, शंभुगंज में एक कॉलेज, धोरैया में एक कॉलेज, बौंसी में दो कॉलेज, रजौन में एक कॉलेज, चानंद में एक कॉलेज हैं.एक्सपर्ट की राय
पूर्व कुलपति प्रो फारूक अली ने कहा कि उच्च शिक्षा का व्यापक विस्तार होगा. शिक्षा में गुणवत्ता आयेगी. दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को रहने व भोजन के लिए खर्च नहीं करना पड़ेगा. कम खर्च में ही उच्च शिक्षा मिलेगी. सुरक्षा की दृष्टि से भी छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा. साथ ही नये शिक्षकों की नियुक्ति होगी. बताया कि करीब 40 साल से सरकारी स्तर पर डिग्री कॉलेज नहीं खोला गया. जबकि वर्ष 1986 में चौथे चरण के कॉलेज को सरकारी घोषित किया गया था. विवि स्तर पर भी विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी.
कोट — सरकार को प्रखंडवाइज डिग्री कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. सरकार से निर्देश आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. कॉलेज खुलने से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा. प्रो रामाशीष पूर्व, कुलसचिवप्रभात नॉलेज
टीएमबीयू में 12 अंगीभूत व 17 संबद्ध कॉलेज संचालित हैं. इसके अलावा विवि में 32 पीजी विभाग हैं. 15 बीएड कॉलेज है. विवि के अधिकारी के अनुसार सभी पाठ्यक्रमों को मिलाकर विवि में करीब एक लाख विद्यार्थी नामांकित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




