ePaper

bhagalpur news. अंग क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण

26 Jan, 2026 12:54 am
विज्ञापन
bhagalpur news. अंग क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक ट्रस्ट की ओर से रविवार को कचहरी चौक के समीप स्थित होटल सभागार में अंग क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायकों का भव्य अभिनंदन समारोह किया गया

विज्ञापन

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक ट्रस्ट की ओर से रविवार को कचहरी चौक के समीप स्थित होटल सभागार में अंग क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायकों का भव्य अभिनंदन समारोह किया गया. समारोह में अंग क्षेत्र के सभी विधायकों को उनके उल्लेखनीय जनसेवा, क्षेत्रीय विकास एवं सामाजिक योगदान के लिए अंग रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम संयोजक डॉ डीपी सिंह ने कहा कि अंग क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है तथा जनता से जुड़े सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश जायेगा.

इन विधायकों को मिला अंग रत्न का सम्मान

समारोह में अंग क्षेत्र के गोपालपुर विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलाे मंडल, कहलगांव विधायक ईं शुभानंद मुकेश, बिहपुर के ईं कुमार शैलेन्द्र, सुलतानगंज के ललित नारायण मंडल, धौरेया के मनीष कुमार, नाथनगर के मिथुन यादव एवं भागलपुर शहरी क्षेत्र के रोहित पांडेय को अंग रत्न सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एसपी सिंह व संयोजन डॉ डीपी सिंह ने किया. समारोह के संरक्षक दिलीप कुमार सिंह थे. मंच संचालन सचिव डॉ मणिभूषण व कमल जायसवाल ने किया. सह संयोजक नवीन कुमार चिंटू, कुमार संतोष, कोषाध्यक्ष डॉ वरुण कुमार आदि विशेष योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश चंद्र गुप्ता ने किया. कार्यक्रम मेयर डॉ बसुंधरालाल, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, नागरिक परिषद महासचिव डॉ रतन मंडल, पूर्व कुलपति डॉ क्षेमेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो मनोज कुमार, वरीय चिकित्सक डॉ मृत्युंजय चौधरी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉ शंभू दयाल खेतान, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, वरीय चिकित्सक डॉ विनय झा, डॉ अमित आनंद, डॉ कपिल कुमार सिंह, विशाल आनंद, दुर्गा पूजा महासमिति के अभय घोष सोनू, तरुण घोष, ईं अमन सिन्हा, ब्रजेश साह, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ दिनेश, संगीता तिवारी, नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमण कर्ण, डॉ आरपी जायसवाल, डॉ सतीश आदि उपस्थित थे.

विधायकों से उठायी गयी प्रमुख मांगें

इसी क्रम में जनता से जुड़े मांगों से विधायकों को अवगत कराया गया. इस पर विधायकों ने उनकी मांगों को सरकार के तहत पूरा करने का वादा किया. सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सशक्त भारत के निर्माण में दिए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला.

– अंग प्रदेश की मातृभाषा अंगिका को संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल कराना

– सुलतानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण

– बरारी-विक्रमशिला पुल के समानांतर नए पुल का निर्माण तथा अगुवानी-सुलतानगंज पुल शीघ्र पूर्ण कराना

– सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कैंसर यूनिट की स्थापना

– चिकित्सकों की पर्याप्त नियुक्ति

– स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पूर्ण विकास

– सैंडिस कंपाउंड का प्रवेश शुल्क समाप्त करने एवं सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना

– बिहपुर-भागलपुर रेल सेवा की पुनः बहाली

– बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स की समीक्षा, शहरी सड़कों के सुधार, उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना

– सिल्क उद्योग एवं बुनकरों के विकास की मांग

– नवगछिया क्षेत्र के लिए फ्लाईओवर निर्माण, फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी जल प्रबंधन की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ATUL KUMAR

लेखक के बारे में

By ATUL KUMAR

ATUL KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें