24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News : शहर की सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन के दौर रहे नगर निगम के दर्जनों रिक्शे

कूड़ा उठाव के लिए डेढ़ साल पूर्व नगर प्रशासन ने सौ से अधिक रिक्शे की खरीद किया था

= कूड़ा उठाव के लिए डेढ़ साल पूर्व नगर प्रशासन ने सौ से अधिक रिक्शे की खरीद किया था

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर

अगर कोई आदमी भाड़ा पर चलवाने या खुद ही चलाने के लिए ई रिक्शा खरीद ले और बिना रजिस्ट्रेशन ही यह सड़क पर दौड़ने लगे तो तत्काल चालान काटा जायेगा. विडंबना यह है कि नगर निगम क्षेत्र में ऐसे 100 से अधिक ई रिक्शा को कूड़ा उठाव के लिए निगम प्रशासन चलवा रहा है और पिछले डेढ़ साल से उसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर प्लेट के ये सभी रिक्शे शहर की मुख्य सड़कों पर बेधड़क दौर रहे हैं. इस पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जा रहा है. न इसका चालान काटा जा रहा है.

रजिस्ट्रेशन के लिए न निगम ने दिखायी रुचि, न ही परिवहन विभाग है परवाह

इन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में निगम ने कोई रुचि ही नहीं दिखायी, न ही जिला परिवहन विभाग ही इस पर कोई कार्रवाई की. जबकि परिवहन विभाग के अधिकारी शहर में ओवरलोड वाहन व वाहनों को चेक करते रहते हैं. इन गाड़ियों पर इनकी नजर ही नहीं जाती है. जबकि हर हाल में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इन गाड़ियों की खरीद को डेढ़ साल होने को आया, कई खराब भी हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ.

अगर कोई दुर्घटना घटी, तो कौन होगा जिम्मेवार

सबसे बड़ी बात यह है कि इन गाड़ियों से अगर कोई दुर्घटना होती है, तो इसके लिए कौन जिम्मेवार होगा. यह जिम्मेदारी तय करने के लिए गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जरूरी होता है. अभी तो शहर में निगम को छोड़ भी दिया जाये, तो एक नहीं बहुत सारी गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है.

– कोट-

बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ी चलाना अपराध है. निगम जल्द से जल्द इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराये. पकड़े जाने पर खरीद की तारीख से जुर्माना लगेगा. किसी भी विभाग में वाहन को सड़कों पर चलाने के पहले रजिस्ट्रेशन जरूर कराना चाहिए.

जनार्दन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, भागलपुर .

– कोट

कूड़ा उठाव में प्रयोग किये जा रहे ई रिक्शा का जल्द ही रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. इन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए निगम द्वारा प्रोसेस किया जा रहा है.

विनय कुमार यादव, नगर प्रबंधक, नगर निगम भागलपुर .B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel