16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news अजगैवीनाथ की बरात में डीजे पर प्रतिबंध, अस्त्र शस्त्र का नहीं होगा प्रदर्शन

सुलतानगंज थाना परिसर में गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

सुलतानगंज थाना परिसर में गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. जगह-जगह पुलिस फोर्स व पदाधिकारी तैनात रहेंगे. अजगैवीनाथ मंदिर से निकलने वाली भव्य झांकी के रूट की जानकारी बैठक में ली गयी. बीडीओ संजीव कुमार ने लाइसेंस को अनिवार्य बताते लाइसेंस की शर्त का पालन करना अनिवार्य बताया. उपस्थित गण्यमान्य ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि शांतिपूर्ण वातावरण में महाशिवरात्रि पर्व संपन्न कराया जायेगा. बैठक में बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, अजगैवीनाथ मठ के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी सहित शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. बरात आगमन की हर ओर तैयारी, झांकी को लाइसेंस लेना अनिवार्य अजगैवीनाथ मंदिर से निकलने वाली बरात के बारे में स्थानापति महंत ने बैठक में विस्तार से बताया. सड़क निर्माण कंपनी ने बताया कि अपर रोड को दुरुस्त हर हाल में कर दिया जायेगा. स्टेशन रोड की मरम्मत के लिए नप कार्यालय को जिम्मेदारी सौंपी गयी. बरात निकलने और वापस मंदिर पहुंचने तक विद्युत आपूर्ति बंद रखी जायेगी. शहर के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारी से मांग की है कि जिस मार्ग पर बरात रहेगी, उसी मार्ग की विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाय. तीन सेक्टर में विभाजित करने की मांग की. बिजली विभाग ने इस मांग को अस्वीकार करते हुए बताया कि दो घंटा तक आपूर्ति बंद रखना सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही होगा. बरात में शामिल होने वाले झांकी को समय पर मंदिर आने का निर्देश दिया गया. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी को सजग रहना पड़ेगा. बाबा की बरात है. किसी प्रकार का अश्लीलता फैलाने और हुड़दंग करने पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि सभी झांकी को अनिवार्य रूप से लाइसेंस प्राप्त करना है. बरात में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. सरकार का गाइडलाइन है. किसी भी प्रकार का भीड़ मे अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नही होने दिया जायेगा. बैठक में दीपांकर प्रसाद संजय, शोभा देवी, पंकज यादव, विभूति यादव, विनय शर्मा, मो मंजूर, कैलाश यादव, प्रेमप्रभा सिन्हा, रानी झा, विपिन कुमार सहित शहर के कई गण्यमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें