30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.डॉक्टर बनना चाहता है 10वीं का जिला टॉपर ऋतुराज

जीरोमाइल के समीप जय विहार कॉलोनी निवासी ऋतुराज ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक लाकर परिवार, स्कूल व भागलपुर का नाम रौशन किया

भागलपुर

जीरोमाइल के समीप जय विहार कॉलोनी निवासी ऋतुराज ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक लाकर परिवार, स्कूल व भागलपुर का नाम रौशन किया. ऋतुराज ने साइंस व संस्कृत में 100-100 अंक, गणित में 99, अंग्रेजी में 97, सोशल साइंस में 95 व कंप्यूटर में 99 अंक प्राप्त किया. प्रभात खबर से बातचीत में ऋतुराज ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहता है. इसके लिए वह अभी से तैयारी में जुट गया है. ऋतुराज के पिता रविशंकर कुमार मायागंज अस्पताल में ड्रेसर के पद कार्यरत हैं. वहीं मां रविता कुमारी एएनएम के पद हवेली खड़गपुर में व मौसी सोनी कुमारी मायागंज अस्पताल में ड्रेसर के पद पर कार्यरत हैं. रविशंकर ने बताया कि बेटे ने सेल्फ स्टडी से यह मुकाम पाया है. बतौर माता पिता हमने बच्चे को भरपूर सहयोग किया. उसका डॉक्टर बनना लक्ष्य है. इस समय वह कोटा में 12वीं व नीट की तैयारी कर रहा है. पिता ने बताया कि वह कक्षा एक से 10 तक हैप्पी वैली स्कूल का छात्र रहा है. कक्षा पांच से लगातार स्कूल टॉपर रहा. ऋतुराज की सफलता में स्कूल के चेयरमैन डॉ संजय कुमार, वाइस चेयरमैन डॉ प्रतिभा सिंह, प्रिंसिपल विवेक चटर्जी, पंकज सर, प्रवेश सर समेत सभी शिक्षकों का योगदान है. ऋतुराज मूल रूप से मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड के कठना गांव का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel