10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कबड्डी, एथलेटिक्स व साइकिलिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता.

जिला स्तरीय मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन सैंडिस कंपाउंड में खिलाड़ियों के जोश और उत्साह से भरा रहा. विभिन्न खेलों में जिले के 16 प्रखंडों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.

वॉलीबाल में जबरदस्त मुकाबला

वॉलीबाल मुकाबला लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेले गए मैचों में नाथनगर ने पीरपैंती को, बिहपुर ने शाहकुंड को, सबौर ने कहलगांव को, सन्हौला ने गोराडीह को और सुल्तानगंज ने जगदीशपुर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. गोपालपुर, रंगरा और इस्माइलपुर की टीमों के नहीं आने पर खरीक और नवगछिया को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिला. कल सुबह 9 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला सेमीफाइनल नाथनगर बनाम सन्हौला और दूसरा खरीक बनाम बिहपुर के बीच होगा. इसके बाद 12 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

कबड्डी में छायी नाथनगर और कहलगांव की टीमें

अंडर-16 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में भी रोमांच अपने चरम पर था. नाथनगर ने पीरपैंती को 31 अंकों के बड़े अंतर से हराया, जबकि नारायणपुर की टीम अनुपस्थित रहने पर सन्हौला को विजेता घोषित किया गया. गोपालपुर ने गोराडीह को, कहलगांव ने खरीक को, बिहपुर ने जगदीशपुर को और सुल्तानगंज ने रंगरा चौक को हराया. इस्माइलपुर की टीम अनुपस्थित होने के कारण सबौर को विजेता घोषित किया गया. अंतिम लीग मैच में नवगछिया ने शाहकुंड को 13 अंकों से हराया. क्वार्टर फाइनल में नाथनगर ने सन्हौला को 12 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. दूसरा क्वार्टर फाइनल गोपालपुर और कहलगांव के बीच हुआ, जिसमें कहलगांव ने 21 अंकों से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. कबड्डी के अंडर-14 बालिका वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले हुए.

एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने लगाई दौड़

एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया. अंडर-16 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रभात कुमार ने प्रथम स्थान, अक्षय कुमार झा ने द्वितीय और दीपक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 800 मीटर दौड़ में आनंद कुमार ने बाजी मारी, राजा कुमार दूसरे और अमृत कुमार तीसरे स्थान पर रहे. लंबी कूद में मोहम्मद मुजम्मिल ने प्रथम, युवराज कुमार ने द्वितीय और बृजेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कंचन कुमारी प्रथम, संध्या कुमारी द्वितीय और गुलाब्स फातिमा तृतीय रहीं. 800 मीटर दौड़ में अंजली कुमारी प्रथम, भारतीय कुमारी द्वितीय और खदीजा खातून तृतीय स्थान पर रहीं. लंबी कूद में क्रिश्चयंगी कश्यप ने प्रथम, कोमल कुमारी ने द्वितीय और माही कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. क्रिकेट बॉल थ्रो में बालिका वर्ग से जूही परवीन प्रथम, रेणु कुमारी द्वितीय और बिजली कुमारी तृतीय रहीं. बालक वर्ग में मोहम्मद मुजम्मिल प्रथम, मोहम्मद गुफरान द्वितीय और अमरजीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे.

साइकिलिंग में भी दिखाया दम

साइकिलिंग में अंडर-16 बालक वर्ग में खरीक के प्रिंस कुमार ने प्रथम, सौरभ कुमार ने द्वितीय और नवगछिया के प्रिंस कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में पुष्पा कुमारी प्रथम, आशा कुमारी द्वितीय और एकता कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः ₹2500, ₹1500 और ₹1000 का पारितोषिक दिया जाएगा. शनिवार शाम 3 बजे जिला स्तरीय मशाल 2025 का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel