21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण

आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को योग्य लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया गया.

सुलतानगंज बाल विकास परियोजना की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को योग्य लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया गया. सेविकाओं ने पोषक क्षेत्र के लाभुकों का एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) से सत्यापन करने के उपरांत सरकारी नियमों व निर्धारित मापदंडों के अनुसार राशन वितरित किया गया. यह टेक होम राशन गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को दिया गया. वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी व सुचारू बनाने के लिए संबंधित अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भ्रमणशील रहीं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.अधिकारियों ने सेविकाओं को निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभुकों को समय पर व गुणवत्ता युक्त पोषण सामग्री उपलब्ध कराया जाए, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार हो सके.

नाला जाम से जलजमाव, नप ने दिया समाधान का आश्वासन

सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 14 स्थित राहुल नगर में नाला उड़ाही नहीं होने से स्थानीय लोगों को जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. नाला भर जाने से सुबह और शाम जल-नल योजना का पानी चलने पर सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की नियमित सफाई नहीं होने से उसमें गंदगी जमा हो गयी है. परिणामस्वरूप नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैल रहा है, जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद मुख्य पार्षद व ईओ ने बताया कि समस्या को गंभीरता से लिया गया है. मंगलवार को नाला उड़ाही करा कर जल जमाव की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. स्थानीय लोगों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए नियमित नाला सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या उत्पन्न न हो.

पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू

सुलतानगंज नयागांव पंचायत में सोमवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. पंचायत के मुखिया संजीव विधान ने नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य की शुरुआत की. मुखिया संजीव विधान ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण एक करोड़ 36 लाख 57 हजार 648 रुपये की लागत से होगा, जिसे पांच माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

भवन निर्माण के बाद पंचायत स्तर की सभी प्रशासनिक एवं जनसेवा सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी, जिससे ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी. मुखिया ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के शुरू होने से ग्रामीणों को विभिन्न प्रमाण पत्र, योजनाओं से जुड़ी सेवाएं, पंचायत स्तरीय कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी माधवेंद्र कुमार, पंचायत सचिव रामप्रवेश कुमार, कनीय अभियंता सुबोध कुमार सिंह, लेखपाल मोना खत्री सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel