– डायट में तीन दिवसीय संस्कृति महोत्सव शुरू- प्रशिक्षुओं ने की गीत और संगीत पर प्रस्तुति
संवाददाता, भागलपुर
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भागलपुर के प्रांगण में “शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान कला एवं संस्कृति महोत्सव ” 2025 प्रारंभ हो गया है. कार्यक्रम डायट की प्राचार्या श्रुति के नेतृत्व में व्याख्याता कला के संयोजक डॉ कुमारी विभा, पूजा, डॉ हेमलता कुमारी, रश्मी कुमारी, डॉ कुमारी विनीता, डॉ शीतांशु शेखर, संजय कुमार वर्मा, वीरेंद्र दास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कला के संयोजक डॉ कुमारी विभा ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन से पांच मार्च तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पहले दिन एकल गीत एवं नृत्य, सामूहिक गीत एवं नृत्य का आयोजन किया गया.सामूहिक गीत में प्रथम स्थान पीटीईसी नगरपारा को मिला
जिले के सीटीई घंटाघर, डायट भागलपुर, पीटीईसी फुलवरिया, पीटीईसी नगरपारा, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु ने भाग लिया. निर्णायक मंडल में कौशल किशोर मंडल, चंद्रशेखर मिश्रा, तबलावादक रितेश कुमार मौजूद थे. सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान डायट भागलपुर, एकल नृत्य में प्रथम स्थान पीटीईसी फुलवरिया, एकल गीत में प्रथम स्थान डायट भागलपुर, सामूहिक गीत में प्रथम स्थान पीटीईसी नगरपारा के प्रशिक्षु थे. कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
जिले के चार केंद्रों पर 640 शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ
जिले के सरकारी स्कूलों के कक्षा एक से पांच तक के 640 प्राथमिक शिक्षकों का एफएलएन कार्ड बेस्ड प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हो गया है. मालूम हो कि यह आवासीय प्रशिक्षण का समापन सात मार्च को किया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण केंद्र से बाहर न जाने का सख्त निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि जिले के पीटीईसी नगरपारा, पीटीईसी फुलवरिया, सीटीई घंटाघर भागलपुर, डायट भागलपुर में प्रशिक्षण होना है. इनमें पीटीईसी नगरपारा में 180 शिक्षकों, सीटीई घंटाघर में 180 शिक्षकों, पीटीईसी नगरपारा में 200 और डायट भागलपुर में 70 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है