17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ध्वज यात्रा के साथ धौली सती भादो उत्सव कल से

बिंदल कुल देवी सेवा समिति की ओर से स्टेशन चौक समीप बाजोरिया गली स्थित धौली सती मंदिर परिसर में 22 अगस्त को दो दिवसीय धौली सती माता का भादो अमावस उत्सव शुरू होगा.

बिंदल कुल देवी सेवा समिति की ओर से स्टेशन चौक समीप बाजोरिया गली स्थित धौली सती मंदिर परिसर में 22 अगस्त को दो दिवसीय धौली सती माता का भादो अमावस उत्सव शुरू होगा. इस उत्सव की शुरुआत ध्वज यात्रा से होगी. दोपहर एक बजे स्टेशन चौक से शुरू होकर मंदिर परिसर पहुंच पूरी होगी. इसमें 51 श्रद्धालु ध्वजा के साथ शामिल होंगे. उक्त जानकारी बिंदल कुल देवी सेवा समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बुधवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को धौली सती का अभिषेक केसर एवं गुलाब जल से होगा. फिर कोलकाता की कलाकार ममता सराफ एवं उनकी टीम भजन की गंगा बहायेंगी. दूसरे दिन शनिवार को महामंगलपाठ होगा. इसमें कोलकाता की कलाकार ममता सराफ एवं प्रियंका शर्मा मंगलपाठ व भजन प्रस्तुत करेंगी. फिर चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग, सवामनी, फूलों से शृंगार, भंडारा-प्रसाद का आयोजन होगा. इसे लेकर सचिव राजेश सराफ, कोषाध्यक्ष रेवन सराफ, मीडिया प्रभारी रवि अग्रवाल, संयोजक राकेश सराफ, संजय, टिंकू, अनिल, मनोज, पवन, नवनीत, अमित, शंकर सराफ, सुशील, टिम्मी, सुनीता, नीतू, पूनम, प्रीति, कृष्णा, आशा देवी, साक्षी आदि लगी हैं.

राणी सती मंदिर परिसर में भादो अमावस उत्सव कल से

श्री दादीजी सेवा समिति की ओर से चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर में 22 अगस्त से दो दिवसीय राणी सती दादी जी का भादो अमावस उत्सव शुरू होगा. इसमें राणी सती जीवन दर्शन मंगलपाठ, डांडिया व भजन की महफिल सजायी जायेगी. साथ ही मेला का आयोजन होगा. उक्त बातें समिति के अध्यक्ष अनिल खेतान ने बुधवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही. महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया ने बताया कि 22 अगस्त शुक्रवार को मध्यप्रदेश की गायिका शिखा मोदी अग्रवाल व जमशेदपुर के हरजीत सिंह हीरा मंगलपाठ करेंगे. साथ ही भजन की महफिल सजायेंगे. महिला भक्तों द्वारा डांडिया, गजरा उत्सव, मेहंदी उत्सव, चुनरी उत्सव, जगदंबा का शृंगार, चूड़ा-चुनरी उत्सव मनाया जायेगा. इसी दिन सवामनी भोग, छप्पन भोग राणी सती दादी माता को लगाया जायेगा. मध्यरात्रि में कपूर महाआरती का आयोजन होगा. दूसरे दिन शनिवार को प्रात: दादीजी का महाभिषेक होगा. फिर पंचधारी लड्डू का विशेष भोग लगाया जायेगा. संध्या में भादो मेला का आयोजन होगा. आयोजन में मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष संजय साह, पार्षद नंदिकेश शांडिल्य, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया होंगे. वहीं नगर आयुक्त शुभम कुमार को भी आमंत्रित किया गया है. आयोजन को लेकर उत्सव प्रभारी दीपक नवलगढ़िया, नीरज भिवानीवाला, कोषाध्यक्ष अरुण लाठ, संयोजक नरेश खेमका, अरुण खेतड़ीवाल, निगम खेमका, नितिन पचेरीवाला, मनोज चुड़ीवाला, आत्माराम बुधिया, साहिल अग्रवाल, अमित टिबड़ेवाल, अरविंद चिरानिया, रमेश झुनझुनवाला, चंदू तुलस्यान, रवि खेतान, अभिषेक सफर, नीलम लाठ, नीमा खेतान, प्रीति खेतान, मुक्ता जालान, सीमा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, बबीता खेमका, शिल्पी बुधिया आदि लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel