28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: 700 निशान के साथ शोभायात्रा में उमड़े बाबा बूढ़ानाथ के भक्त

बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल की ओर से गोशाला परिसर से 11वीं भेंट स्वरूप निकाली शोभायात्रा, बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं बड़ी संख्या में हुए शामिल

– बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल की ओर से गोशाला परिसर से 11वीं भेंट स्वरूप निकाली शोभायात्रा, बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं बड़ी संख्या में हुए शामिल- रथ, घुड़सवार, बैंड-बाजा, भांगड़ा से सजी थी शोभायात्रा, महाआरती के साथ हुआ शुभारंभ

वरीय संवाददाता, भागलपुर

महाशिवरात्रि के तीन दिन पहले बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल की ओर से रविवार को गोशाला परिसर से 11वीं भेंट स्वरूप बाबा बूढ़ानाथ की निशान शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में 700 श्रद्धालुओं ने निशान धारण किया. शोभायात्रा मुख्य बाजार होते हुए शहर के मुख्य हिस्सों में भ्रमण कर बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में पूरी हुई. शोभायात्रा से पहले भक्तों ने महादेव की विशेष आरती की. इस पवित्र आयोजन में युवा, वृद्ध, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए. प्रात: सैकड़ों शिव भक्तों ने रंग-बिरंगे निशान के साथ बाबा बूढ़ानाथ की शोभायात्रा निकाली. बाबा बूढ़ानाथ की जय, हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय व भगवान शिव के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा.

नगर विकास मंत्री ने शोभायात्रा का किया स्वागत, भक्ति में डूबा भागलपुर

नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने भामाशाह चौक-खलीफाबाग चौक पर निशान शोभायात्रा में शामिल होकर शोभायात्रा का स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया. सैकड़ों की संख्या में सभी वर्ग व समाज के युवक-युवतियां, बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं ने शोभायात्रा में भाग लिया. घोड़े, बैंड बाजा, डीजे व भांगड़ा व रथ से शोभायात्रा सजायी गयी थी. आगे-आगे घुड़सवार व रथ चल रहे थे. इससे पहले बूढ़ानाथ भक्त मंडल के संरक्षक डॉ मृणाल शेखर, बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के अध्यक्ष संजय साह, महासचिव नितिन भुवानिका, मीडिया प्रभारी मनीष दास, मनोज मंगलम केसरी, मुन्ना गांधी समेत सदस्यों व शिव भक्तों ने बाबा की आरती व स्तुति गान कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया. पूरे मार्ग में महिला-पुरुष श्रद्धालु नृत्य करते दिखे. गोशाला से निकाली गयी शोभायात्रा कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, खरमनचक, दीपनगर चौक, जोगसर, बूढ़ानाथ चौक होते हुए बूढ़ानाथ मंदिर में पूरी हुई.

संगम से जल लाकर किया अभिषेक, 1500 श्रद्धालुओं ने महाभंडारा में ग्रहण किया प्रसाद

शोभायात्रा में 700 बूढ़ानाथ भक्तों ने निशान उठाया, जिसे बाबा बूढ़ानाथ को अर्पित किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम के जल से बाबा का जलाभिषेक किया. इसके बाद दिनभर 1500 से अधिक श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया गया. संध्या में बाबा बूढ़ानाथ की महाआरती व शृंगार हुआ. देर संध्या भजन गायक मनोज माही, कोलकाता के पल्लव हलधर व राजू शर्मा ने एक से एक शिव भजन प्रस्तुत किया. इससे पहले 51 किलोग्राम खीर का बाबा बूढ़ानाथ को भोग लगाया गया.

जगह-जगह हुआ शिव भक्तों का स्वागत

शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह शिव भक्तों का स्वागत हुआ. विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से शरबत, जल, मिठाई, अबीर गुलाल एवं फूलों की बारिश करके स्वागत किया गया. इस पूरे आयोजन में बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल अध्यक्ष संजय साह, कोषाध्यक्ष प्रशांत टेकरीवाल, संयोजक सुनील लाठ, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, रामनाथ पासवान, प्रवक्ता मनीष दास, अमित साह, सन्नी शरीन, योगेश शर्मा,पवन जैन, अमित बाजोरिया, विशाल कुमार, नीतीश केशरी, नवल कुमार, चंदन कुमार, राकेश कुमार, आकाश शाह, रवि परशुरामपुरिया, गुड्डू कुमार, विशाल कुमार, विष्णु कुमार,पवन जैन, अमित बाजोरिया, विशाल बाजोरिया, पंकज केडिया, मनोज मंगलम, डॉ शैलेन्द्र मंडल,विशाल कुमार,नीतीश केशरी, नवल कुमार, चंदन कुमार,राकेश कुमार,नीतीश केशरी, नवल कुमार, चंदन कुमार,राकेश कुमार, हर्षप्रीत सिंह, रवि शर्मा, ठाकुर मोहित सिंह , सुनील माली आदि का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें