11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सूर्य पूजन को लेकर गंगा तट पर व्रतियों की लगी भीड़

गंगा स्नान के लिए व्रतियों की भीड़ लगी रही. स्नानोपरांत व्रतियों ने मंदिरों में पूजा कर केला के पत्ते पर भगवान सूर्य नारायण को फल-फूल अर्घ्य निवेदित कर प्रसाद ग्रहण किया.

कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित बाबा बटेश्वरनाथ धाम, एलसीटी घाट, चारो धाम घाट आदि प्रमुख गंगा घाटों पर रविवार को गंगा स्नान के लिए व्रतियों की भीड़ लगी रही. स्नानोपरांत व्रतियों ने मंदिरों में पूजा कर केला के पत्ते पर भगवान सूर्य नारायण को फल-फूल अर्घ्य निवेदित कर प्रसाद ग्रहण किया. सहित्य वाचस्पति आचार्य रामजी मिश्र रंजन ने बताया कि आज सिंह नक्षत्र का रविवार है. धर्म शास्त्रों के अनुसार आज के दिन यह व्रत करने से व्रती को कंचन काया, आरोग्यता, पुत्र-पुत्रादि के साथ पूरे परिवार का कल्याण होता है. सुयश की प्राप्ति होती है. भगवान भुवन भास्कर आरोग्यता के स्वामी हैं. पूजन करने से मनुष्य जीवन में राज सुख की प्राप्ति और धन धन्य की कमी दूर होती है.

गंगा के जलस्तर मेंवृद्धि की संभावना, अलर्ट मोड में जल संसाधन विभाग

गंगा नदी के जलस्तर भारी वृद्धि होने की संभावना से जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड में है. फिलहाल गंगा नदी खतरे के निशान से 21 सेंटीमिटर ऊपर बह रही है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना से सभी संवेदनशील स्परों व तटबंध पर बंबों राॅल व बालू भरी बोरियां बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया की ओर से विभिन्न ठेकेदारों से भंडारण करवाया जा रहा है. स्पर संख्या आठ व नौ बीच दो सौ मीटर में तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग को फिलहाल रीस्टोर करा लिया गया है. कई स्थानों पर रुक-रुक कर कराये गये कार्य के नदी में समाने से तत्काल बालू भरी बोरियां डलवाया जा रहा है. स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय में सहायक अभियंता ई अमितेश कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आपात स्थिति के लिए 1.5 लाख बालू भरी बोरियों का भंडारण कराया जा रहा है, ताकि जलस्तर में वृद्धि पर तत्काल तटबंध व स्परों के बचाव का कार्य प्रारंभ करवाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel