10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नप बोर्ड बैठक में विकास का रोडमैप तय, मुक्तिधाम शुल्क पर फैसला

सुलतानगंज नप सभागार में सोमवार को देर शाम सामान्य बोर्ड की बैठक में नगर के विकास से जुड़े निर्णय लिये गये.

सुलतानगंज नप सभागार में सोमवार को देर शाम सामान्य बोर्ड की बैठक में नगर के विकास से जुड़े निर्णय लिये गये. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनहित से जुड़े कई प्रस्तावों पर गहन मंथन हुआ और ठोस फैसला लिया गया. पिछली बैठक की संपुष्टि के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा में सदस्यों ने योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता पर जोर दिया. निर्णय लिया गया कि आवास योजना की कार्यसूची पार्षदों को उपलब्ध करायी जायेगी .पार्षदों के सहयोग से योजना को सुचारू रूप से लागू किया जायेगा, ताकि लाभुक को वंचित न होना पड़े. कबीर अंत्येष्टि योजना में लंबित भुगतान का मुद्दा उठा. बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित राशि का शीघ्र भुगतान किया जाये. जरूरत पर पार्षदों को तीन अग्रिम किस्त उपलब्ध करायी जाए, जिससे आपात स्थिति में पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता मिल सके. जल-नल योजना के पंप ऑपरेटरों की समस्याएं सदन में गूंजती रहीं. ऑपरेटरों ने पारिश्रमिक नहीं मिलने की शिकायत पर इसे जांच का विषय बता विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार वर्ष 2024-25 के एनआइटी के अंतर्गत कार्य पूर्ण होने के बाद टेंडरधारक से मरम्मत कार्य के साथ पंप ऑपरेटरों का पारिश्रमिक भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में विज्ञापन नियमावली पर विस्तार से चर्चा हुई. स्वच्छता कर्मियों के भुगतान से जुड़े आवेदनों पर श्रम आयुक्त को पत्र भेजने व मार्गदर्शन मिलते ही लंबित भुगतान करने का भरोसा दिलाया गया. वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर भी सदन में चर्चा हुई. बैठक का सबसे चर्चित मुद्दा मुक्तिधाम शुल्क निर्धारण रहा. 17 पार्षदों ने शुल्क निर्धारण के पक्ष में समर्थन दिया, जबकि आठ पार्षदों ने विरोध जताया. बहुमत के आधार पर मुक्तिधाम शुल्क निर्धारण का निर्णय लिया गया. वित्तीय मामला होने से सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शुल्क की अंतिम राशि तय की जायेगी. बैठक में ईओ कृष्ण भूषण कुमार, उप मुख्य पार्षद नीलम देवी, एमएलसी प्रतिनिधि सन्नी कुमार, विधायक प्रतिनिधि ई सुजीत कुमार सहित पार्षद और नगर परिषद के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel